बेहतर दिन शनिवार-रविवार आने वाले हैं.. ये लिख गई सेल्फी लेने, कुछ देर में पता चला कि मॉडल की मौत हो गई

सेल्फी लेने के चक्कर में हांगकांग की मॉडल और इन्फ्लुएंसर सोफिया चेउंग की मौत हो गई। वह 32 साल की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जुलाई को हांगकांग में एक चट्टान से 16 फीट नीचे गिर गईं। उनके दोस्त ने एमरजेंसी कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। उन्हें तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वे अपने तीन दोस्तों के साथ हा पाक लाई पार्क जा रही थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 11:08 AM IST
15
बेहतर दिन शनिवार-रविवार आने वाले हैं.. ये लिख गई सेल्फी लेने, कुछ देर में पता चला कि मॉडल की मौत हो गई

9 जुलाई को सोफिया ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें वो समुद्र तट के पास बैठी दिख रही थी। साथ में कैप्शन लिखा था, बेहतर दिन आ रहे हैं। शनिवार और रविवार।

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिया शनिवार को अपने दोस्तों के साथ हांगकांग के हा पाक लई नेचर पार्क घूमने गई थीं। इसी दौरान हादसा हुआ। 

35

हादसे के बाद दोस्त उन्हें तुरन्त पास के हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

45

दरअसल, सोफिया वाटरफॉल के सबसे ऊपरी हिस्से पर थी और वहां से सेल्फी पोज दे रही थी। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया। वो नीचे गिर गईं। 

55

मौत की खबर पर सोफिया के फैन्स काफी दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी।सोफिया के इंस्टाग्राम पर 17.2 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे। वह एक इन्फ्लुएंसर भी थीं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos