अरबपति शख्स ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए निकाली वैकेंसी, लड़कियों को महल में रहने के साथ-साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

Published : Jun 17, 2022, 11:05 AM IST

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के मशहूर बिजनेसमैन ट्रेवर्स बेयोन ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह नई गर्लफ्रेंड चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक फॉर्म भी जारी किया है। उनका कहना है कि गर्लफ्रेंड एक से ज्यादा भी हो सकती हैं। जो लड़कियां गर्लफ्रेंड बनेंगी, उन्हें रहने के लिए मेरा आलीशान महल दिया जाएगा। इसके अलावा, घूमने-फिरने और खाने-पीने समेत तमाम सुख-सुविधाएं भी मिलेंगी। तो आइए देखते हैं इस मशहूर बिजनेस टायकून की अय्याश भरी जिंदगी एक झलक तस्वीरों में। 

PREV
110
अरबपति शख्स ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए निकाली वैकेंसी, लड़कियों को महल में रहने के साथ-साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

ट्रेवर्स बेयोन की उम्र 50 साल है और वह वाइल्ड पार्टीज के लिए मशहूर हैं। वह खुद को कैंडीमैन कहलाना पसंद करते हैं और उनके महल का नाम भी यही है। 

210

अपने आलीशान महल कैंडीमैन में टेवर्स बेयोन अपने परिवार, गर्लफ्रेंड्स और कुछ दोस्तों के साथ हमेशा मस्ती करते दिखते हैं। 

310

टेवर्स ने हाल ही में अपना 50 जन्मदिन मनाया और इस बात की जबरदस्त चर्चा रही, क्योंकि पार्टी पूल में 150 लड़कियां जो उनकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, मौजूद थीं। 

410

टेवर्स का कहना है कि उन्हें अभी और गर्लफ्रेंड चाहिए। इसके लिए एक फॉर्म जारी किया गया है। इसे भरकर लड़कियां अपनी जानकारी उनसे शेयर कर सकती हैं। 

510

दरअसल, ट्रेवर्स पॉलीगेमी लाइफस्टाइल जीते हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर उनके काफी ज्यादा प्रशंसक हैं। 

610

सिर्फ इंस्टाग्राम की बात करें तो ट्रेवर्स बेयोन के वहां करीब 3 लाख फॉलोअर हैं। कैंडी शाप मेनसन नाम से उनका एक इंस्टा पेज और है, जिस पर 8 लाख फॉलोअर हैं। 

 

710

ट्रेवर्स के अनुसार, जो लड़कियां फॉर्म भरेंगी, उनसे इंस्टाग्राम के जरिए वह खुद एक-एक करके बात करेंगे और संभव हुआ तो मिलेंगे भी। 

810

ट्रेवर्स का कहना है कि मेरी गर्लफ्रेंड वही लड़कियां बन सकती हैं, जो आकर्षक तो हों ही, एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहें भी। 

910

उन्होंने कहा कि वह अपनी सभी गर्लफ्रेंड को कपड़े, ज्वेलरी, कार और दूसरी सभी मौज-मस्ती की चीजें देंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टूर भी कराएंगे। 

 

1010

सबसे बड़ी बात हर गर्लफ्रेंड को वह हर हफ्ते एक्सट्रा खर्च के लिए 40 हजार रुपए देंगे। लड़की फिट रहे और सबसे उम्दा मेकअप करके खूबसूरत दिखे, यह बेहद जरूरी है। 

Recommended Stories