ट्रेंडिंग डेस्क : कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसके गंभीर मरीजों के इलाज में एंटी-वायरल ड्रग रेमडेसिविर दिया जा रहा है। लेकिन इंजेक्शन की शॉर्टेज के चलते इसकी कालाबाजारी चरम पर है। इंजेक्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें अस्पतालों और मेडिकल स्टोर के बाहर लगी हुई है। लेकिन इंजक्शन कहीं भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में बाजार में नकली Remdisivir इंजेक्शन की सप्लाई भी की जा रही है। कई शहरों से नकली रेमडिसिविर के साथ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मरीज के लिए ये एक नकली रेमडिसिविर जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में आप कैसे पता लगाए, कि आपके मरीज को लगने वाला इंजेक्शन असली है या नकली ? आइए आपको बताते हैं।