आपके घर के पास कहां लग रही है कोरोना की वैक्सीन? मिनटों में ऐसे सर्च कर पता करें

भारत में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। अभी सरकार अपने टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में है और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में एक COVID-19 वैक्सीन शॉट की कीमत 250 रुपए है, जबकि सरकारी अस्पताल इसे मुफ्त में लगाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 5:22 PM / Updated: Apr 06 2021, 05:25 PM IST
18
आपके घर के पास कहां लग रही है कोरोना की वैक्सीन? मिनटों में ऐसे सर्च कर पता करें

भारत में दो प्रकार के टीके हैं जिन्हें मंजूरी दी गई है - कोवैक्सिन और कोविशिल्ड। आप अपने घर के सबसे करीब वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने के लिए CoWIN पोर्टल या MapMyIndia ऑनलाइन साइट पर जा सकते हैं।

28

पास का कोविड -19 वैक्सीनेशन सेंटर कैसे खोजें?
भारत में Covaxin और Covishield दो वैक्सीन लगाई जा रही है। कोवैक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से बनाया गया है। दूसरी ओर कोविशिल्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने बनाया है। इसका निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने किया है।

38

पास के COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर खोजने के लिए COWIN पोर्टल या MapMyIndia साइट पर जा सकते हैं। अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर को खोजने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

48

1- Cowin.gov.in पर जाएं। होम पेज पर स्क्रॉल कर नीचे जाएं और सेक्शन में आपका निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर खोजें।

2- इसमें इंडियन मैन भी इन्बेड है। आप अपने क्षेत्र में स्क्रॉल करके वहां के वैक्सीनेशन सेंटर को देख सकते हैं।

3- रिफाइंड सर्च के लिए मैप के बगल में स्थित टैब में करेंट लोकेशन पर टैप करें और Go दबाएं। आप उस क्षेत्र के सभी वैक्सीनेशन सेंटर को जानने के लिए एरिया का पिन डालिए।

58

4- लिस्ट में आपके आस-पास के अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स का नाम दिखेगा। यह आपको सेंटर का पूरा पता देता है और एक गेट डायरेक्शन बटन है, जो मैप माई इंडिया पोर्टल पर वहां पहुंचने के लिए रास्ता बताएगा। 

68

5- आप वैकल्पिक रूप से MapmyIndia वेब पोर्टल पर भी जा सकते हैं या MapmyIndia मूव ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

 

78

6- साइट पर सभी एक्सेस के लिए रजिस्टर करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद सर्च बॉक्स में करेंट लोकेशन दबाएं या अपना पता या स्थान का नाम दर्ज करें। 

88

7- बाएं मेनू में वैक्सीनेसन ऑप्शन पर क्लिक करें। प्लेटफॉर्म आपके आसपास और उसके दूरी पर जो भी सेंटर होगा उसकी लिस्ट दिखाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos