देशभक्ति से लबरेज कर देंगे ये 10 शानदार कोट्स, 15 अगस्त पर अपने करीबियों को करें विश

Published : Aug 07, 2021, 11:56 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : इस साल देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence day 2021) मना रहा हैं। इसे आजादी का अमृत महोत्सव का नाम दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दोस्तों और चाहने वालों को स्वतंत्रता दिवस के मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज भेंज सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देशभक्ति से लबरेज स्वतंत्रता दिवस की बेस्ट शायरी, जिन्हें आप शेयर कर अपने करीबियों को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे विश कर सकते है...

PREV
110
देशभक्ति से लबरेज कर देंगे ये 10 शानदार कोट्स, 15 अगस्त पर अपने करीबियों को करें विश

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का दिन भारत के हर इंसान के लिए एक विशेष महत्व रखता है। यह वह दिन है जो हमे स्वतंत्रता सेनानियों के किए गए बलिदानों की याद दिलाता है।

210

इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। 

310

इस साल देश अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। इसलिए इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

410

स्वतंत्रता सेनानी जैसे- महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।

510

15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था। तब से लेकर अबतक हर साल देश के प्रधानमंत्री ये परंपरा निभाते हैं।

610

इस बार का स्वतंत्रता दिवस और भी खास होगा। दिल्ली के लाल किले के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री, देश-विदेश से आने वाले विशिष्ट अतिथियों, वीर जवान, कोरोना वॉरियर्स और अन्य लोगों पर फूलों की वर्षा होगी।

710

इस बार 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में जीत कर परचम फरहाने वाले एथलीट्स से मिलकर उनका सम्मान भी करेंगे। 

810

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री के साथ राइट-लेफ्ट में बैठने वाले लोगों की संख्या महज 120 होगी। इनमें 60 लेफ्ट में और 60 राइट में बैठेंगे।

910

बता दें कि, भारत के साथ ही 15 अगस्त को कॉन्गो, बहरीन, साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया का भी स्वतंत्रता दिवस आता है।

1010

आओ एक बार फिर देश के वीर जवानों को नमन करें और उनके बलिदानों का याद करें। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। 

Recommended Stories