जब भड़क उठा ज्वालामुखी, आसमान में 14,000 फीट तक राख ही राख..Photos में देखें कैसे हुआ भीषण विस्फोट

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर बुधवार को ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ, जिसके बाद बादलों के बीच काफी ऊंचाई तक राख देखी गई। माउंट सिनाबंग से निकली राख वायुमंडल में 14,760 फीट से अधिक ऊंचाई तक गई। सिनाबुंग के एक अधिकारी ने कहा, दोपहर के हुए विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ। अभी यहां अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि दूसरे विस्फोट का भी खतरा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 6:54 AM IST / Updated: Jul 29 2021, 01:10 PM IST
15
जब भड़क उठा ज्वालामुखी, आसमान में 14,000 फीट तक राख ही राख..Photos में देखें कैसे हुआ भीषण विस्फोट

5 किमी दूर रहते हैं स्थानीय लोग
8,530 फुट के इस पहाड़ से पिछले साल से आवाज आ रही थी। यही वजह है कि स्थानीय लोगों को यहां से 5 किमी की दूरी पर रहने की सलाह दी गई है। उन्हें लावा के बारे में चेतावनी दी गई थी। आखिरी ऐसा विस्फोट मई की शुरुआत में हुआ था, जब आस-पास के गांवों पर राख गिरी थी।

25

इंडोनेशिया में वर्तमान में दो ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। साल 2010 में चार शताब्दियों से निष्क्रिय ज्वालामुखी फटा, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2014 में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं साल 2016 में विस्फोट में 7 लोगों की मौत हुई थी। 

35

यहां विस्फोट की ऐसी हालत है कि पिछले कुछ सालों में लगभग 30 हजार से ज्यादा लोग सिनाबंग के आसपास से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए।

45

सिनाबंग इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। सिनाबंग इण्डोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के उत्तरी हिस्से में कारू पठार पर स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत है। लगभग 400 सालों तक शांत रहने के बाद 2010 में अचानक सक्रिय हो उठा।

55

इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में आता है। यहां भूकंप का खतरा बना रहता है। यहां दुनिया की कई टेक्टोनियम प्लेट्स आपस में टकराती हैं, जिसकी वजह से यहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं कई बार ज्वालामुखी का विस्फोट भी होता है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos