इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर बुधवार को ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ, जिसके बाद बादलों के बीच काफी ऊंचाई तक राख देखी गई। माउंट सिनाबंग से निकली राख वायुमंडल में 14,760 फीट से अधिक ऊंचाई तक गई। सिनाबुंग के एक अधिकारी ने कहा, दोपहर के हुए विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ। अभी यहां अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि दूसरे विस्फोट का भी खतरा है।