5 किमी दूर रहते हैं स्थानीय लोग
8,530 फुट के इस पहाड़ से पिछले साल से आवाज आ रही थी। यही वजह है कि स्थानीय लोगों को यहां से 5 किमी की दूरी पर रहने की सलाह दी गई है। उन्हें लावा के बारे में चेतावनी दी गई थी। आखिरी ऐसा विस्फोट मई की शुरुआत में हुआ था, जब आस-पास के गांवों पर राख गिरी थी।