किसी ने मां की रेसिपी तो किसी ने प्रेरित होकर शुरू किया बिजनेस, ये हैं वो 6 सक्सेसफुल बिजनेसमैन

भारत में 9 मई यानी की रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे मनाया जा रहा है। मां और बच्चे का रिश्ता काफी इमोशनल होता है। बच्चे भले ही अपनी मां को छोड़ दें, लेकिन मां कभी भी अपने बच्चों को नहीं छोड़ती है। वो निस्वार्थ उसे प्रेम करती है। वैसे तो भारत में हर रिश्ते को ही सम्मान की नजरों से देखा जाता है। लेकिन, मां-बच्चे के रिश्ते को ज्यादा तवज्जो दिया जाता है। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर उन सक्सेसफुल बिजनेसमैन की मां के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सफल बनाने में उनका हाथ है। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2021 12:00 PM IST / Updated: May 09 2021, 02:02 PM IST

16
किसी ने मां की रेसिपी तो किसी ने प्रेरित होकर शुरू किया बिजनेस, ये हैं वो 6 सक्सेसफुल बिजनेसमैन

HR की नौकरी छोड़ा मां के हाथ से बना अचार का बिजनेस शुरू किया

भारत में कोरोना काल की शुरुआत पिछले साल 2020 में हुई थी। इस दौरान हजारों लोगों की नौकरियां चली गई थी। ऐसे में कइयों ने थोड़ा पैसा लगाकर अपना बिजनेस शुरू किया और वो इसमें सफल भी रहे। इसमें से एक कहानी गाजियाबाद के अमन जैन की है। उन्होंने हैदराबाद में HR की नौकरी छोड़कर मां के हाथों से बना अचार का बिजनेस शुरू किया था। MBA से ग्रेजुएट अमन आचार, स्नैक्स और मिठाइयों का स्टार्टअप चला रहे हैं। अमन होली पर घर आए थे और इसी दौरान लॉकडाउन लग गया था, जिसके बाद उन्होंने वर्क फ्रॉम होम किया और इस दौरान उनकी मां ने उन्हें तरह-तरह की चीजें खिलाई। तभी उन्होंन तय किया कि वो अपनी मां के हाथों का बना अचार स्नैक्स का बिजनेस करेंगे। आज के समय में उनके पास नौ सौ से ज्यादा ऑर्डर हैं। 

26

मां के वसूलों ने बनाया सफल बिजनेसमैन

मॉडल और हेल्थ एंटरप्रेन्योर Maye Musk अपने तीन बच्चों के लिए अकेली कमाने वाली महिला और मां थीं। उन्होंने पति से तलाक लेने के बाद अपने तीन बच्चों की परवरिश खुद की है और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सबकुछ दाव पर लगा दिया। वहीं, उनका बेटा इलॉन मस्क भी अपनी मां के नियमों पर चल रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर ही उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद ही वो अपनी पहली सॉफ्टवेयर कंपनी, Zip2, up और running चला रहे हैं।

करीब 1996 में मे मस्क ने अपने सारे बचत के पैसे (लगभग 10 हजार डॉलर) ऑफिस स्पेस के लिए इन्वेस्ट कर दिया था और आज के समय में उनके लिए ये बेस्ट इन्वेस्टमेंट है।  

36

Richard Branson की मां ने बेटे को किया सपोर्ट 

फेमस पर्सनैलिटीज में से एक Richard Branson भी है। उन्होंने हाल ही में अपनी एडवेंचर लाइफ शुरू की है। इसमें उनकी मां Eve Branson का बड़ा हाथ है। उनकी मां ने एक आदमी की तरह मेहनत की। 

46

मां की एक सीख ने बदला रॉबर्ट हेर्जावेक का जीवन  

Shark Tank mogul और रॉबर्ट हेर्जावेक स्वर्गीय मां कटिका को बेटे की सफलता की चमक माना जाता है। रॉबर्ट अपने दया भाव की वजह से भी जाने जाते हैं। रॉबर्ट हेर्जावेक ने अपने बचपन के बुरे अनुभव को शेयर करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा था कि उनके एक भी दोस्त नहीं थे और लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे। इसकी शिकायत वो अपनी मां से करते थे। जवाब में मां कहती थीं कि संसार में आप से अच्छा कोई नहीं है और किसी और से अच्छे नहीं हैं। यहीं से उन्होंने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपना काम करते रह गए। अब एक सफल बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं। 

56

रेयान होवर की मां ने बढ़ाई थी हिम्मत 

रेयान होवर अपने ऐप्स, सर्विसेस और गेजेट्स के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वो अपने काम के वसूलों को लिए भी जाने जाते हैं। उनकी मां शारी भी एक एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने बेटे को बिजनेस को स्टेंड करने में मदद की और काम के साथ साइड प्रोजेक्ट्स के अलावा कैसे लाइफ को इन्जॉय करना चाहिए। उनकी मां ने बाजार में लीडिंग कंपनी बनाने में मदद की। 

66

बेटी Sheryl Sandberg के लिए मां ने छोड़ी PHD

Facebook की COO शेरिल सैंडबर्ग की मां Adele Sandberg जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने अपनी बेटी शेरिल के लिए PHD प्रोग्राम को छोड़ दिया था। वो अपनी बेटी के काम के सपोर्ट के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी बेटी को सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा हिम्मत को बढ़ाया है।   

क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? 

अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे मनाने को लेकर कहा जाता है कि लोग इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे कम समय अपनी मां को देते हैं। ऐसे में ये खास दिन है, जब लोग अपने सारे काम छोड़कर अपना कीमती समय अपनी मां के साथ बिताते हैं। 

ये है मदर्स डे मनाने की मान्यता 

मदर्स डे मनाने को लेकर कई किस्से भी प्रचलित है। बताया जाता है कि एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने मदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। बताया जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और उनसे बहुत प्रेरित थीं। 

मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे 

मई को दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने के पीछे की वजह के बारे में बात की जाए तो साल 1914 में अमेरिती राष्ट्रपति ने एक कानून पास किया था। इसके मुताबिक, मई के महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाएगा। तभी से भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos