अब मेव न सिर्फ इस इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं बल्कि, उन्होंने लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। काफी प्रयास के बाद वह नशे की लत से बाहर आईं और अब उन लोगों को समझा रही हैं, जो लड़कियां अपने जीवन में यौन शोषण से जूझीं और अब सेक्स वर्कर बनकर एक्सकार्ट लाइफ जीना चाहती हैं।