International Yoga Day: 3 हजार लोगों ने इस तरह New York के Times Square पर किया योग

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनियाभार में सोमवार 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day ) मनाया जा रहा है। इस साल इसका टॉपिक 'योग फॉर वेलनेस' (Yoga For Wellness) है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योगा करने के महत्व को बताता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल को देखते हुए न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर (New York’s Times Square) पर रविवार को योग दिवस पर 3 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। जहां योगियों ने अपने योगा मैट और फिटनेस गोल को लेकर योगा के आसान किए। आइए आपको दिखाते हैं, योग डे पर टाइम्स स्क्वायर की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2021 3:00 AM IST

18
International Yoga Day: 3 हजार लोगों ने इस तरह New York के Times Square पर किया योग

योग डे का इतिहास 
6 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल करते हुए 27 सिंतबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी। साल 2015 में 21 जून को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। जिसके बाद से दुनियाभर में हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन सूरज जल्दी उगता है और देर से ढलता है। योग भी मनुष्य को लंबा जीवन देता है। माना जाता है कि सूर्य के दक्षिणायन के समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करना बहुत फायदेमंद होता है। इसी वजह से 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाते हैं।

28

टाइम्स स्क्वायर पर मना योग डे
सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस रविवार को न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर में मनाया गया। "Solstice in Times Square 2021" की थीम के साथ दिन भर चलने वाले योग फेस्टिवल में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और अपने दिन की शुरुआत योग के साथ की।

38

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
कोरोना महामारी के बीच खुद को फिट रखने के लिए लोग बाहर निकले। लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। उन्होंने एक-दूसरे से दूर योगा मैट बिछाकर योग किया। 

48

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन
इस साल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने योग डे पर थीम - योग फॉर वेलनेस रखी है। जिसे ध्यान में रखते हुए, इस आयोजन में ट्राइब्स इंडिया (ट्राइफेड) और अन्य भारतीय कंपनियों के स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक और नैचुरल वेलनेस प्रोडक्ट का रखा गया। स्टालों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इंडियन प्रोडक्ट्स की खासियत जानी।

58

लोगों के लिए अविश्वसनीय अनुभव
कार्यक्रम में भाग लेने वाली रुचिका लाल ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि, "टाइम्स स्क्वायर एनवाईसी में योग, प्राणायाम और ध्यान करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। शहर की अराजकता के बीच हजारों योगियों को शांति का अनुभव करते हुए देखना सुखद रहा।"

68

डेनमार्क में मनाया गया योग 
ईओआई, कोपेनहेगन ने डेनमार्क में ओडेंस, अलबोर्ग, आरहूस, फानो और सोंडरबोर्ग में लोगों के साथ 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 मनाया।

78

पोलैंड में इस तरह मना योग डे
वारसॉ और व्रोकला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 समारोह आयोजित किया गया। जिसकी फोटो शेयर की है।

88

अन्य देशों में इस तरह मना योग डे
पोलैंड, डेनमार्क के अलावा न्यू जर्सी में रविवार को लिबर्टी स्टेट पार्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की के पास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया गया। साथ में अजरबैजान, सूडान और मोजाम्बिक सहित अन्य देशों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos