जर्मनी. दुनिया में एक ऐसी महिला है, जिसपर 10 हजार लोगों की हत्या की मुकदमा चल रहा है। उम्र 96 साल है, लेकिन जब उसने ये गुनाह किया था, तब वह 18 साल की थी। लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में उसने ऐसा कुछ किया कि पूरी दुनिया दंग रह गई। नाम है इर्मगार्ड फुरचनर (Irmgard Furchner)। एक पूर्व नाजी ( Nazi) शिविर की सचिव। सेक्रेटरी ऑफ एविल (secretary of evil) के नाम से भी जाना जाता है। इर्मगार्ड फुरचनर 1943 और 1945 के बीच कब्जे वाले पोलैंड (Poland) में एक नाजी शिविर की सेक्रेटरी थी। तब वह एक बच्ची थी। लेकिन अब उसपर जर्मनी में केस चल रहा है। जानें कैसे की 10 हजार लोगों की हत्या...?