विश्व युद्ध (World War) की शेयर की यादें
ट्विन सिस्टर्स ने दिमाग पर जोर देते हुए बताया, उन्होंने विश्व युद्ध (World War) की विभीषिका को झेला है। उमेनो ने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था, वहां हवाई हमलों हो रहे थे। इसके बाद स्थिति सामान्य होने पर दोनों बहनें एक दूसरे से करीब सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने लगीं, कभी किसी मौके पर ही मुलाकात होती थी।