करगिल की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देखनेभर से मिलता है सुकून, जंग के 23 साल बाद आज कैसी दिखती है वह जगह

Published : Jul 26, 2022, 11:13 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। भारत की तीन तरफ की सीमाएं अक्सर दो पड़ोसियों की वजह से खतरे में रहती हैं। भारत सरकार और भारतीय सेना को पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वोत्तर तथा पूर्वी क्षेत्र और उत्तर क्षेत्र पर विशेष निगाह रखनी पड़ती है। चीन के साथ-साथ पाकिस्तान भी लगातार भारत पर युद्ध थोपता रहा है, मगर भारत के जाबांज सैनिकों ने हर बार उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। करीब 23 साल पहले शुरू हुई कारगिल की लड़ाई भी ऐसी ही जंग थी, जो पाकिस्तान सेना की तरफ से शुरू की गई थी, मगर भारतीयों ने उन्हें अच्छा सबक सिखाते हुए न सिर्फ खदेड़ दिया बल्कि, ऐसी स्थिति  बना दी कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत तब से अब तक नहीं दोहराया पाया। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कारगिल विजय दिवस से जुड़े रोचक तथ्य। 

PREV
110
करगिल की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देखनेभर से मिलता है सुकून, जंग के 23 साल बाद आज कैसी दिखती है वह जगह

कारगिल युद्ध की शुरुआत 8 मई 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुई। इस दिन ही पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था। 

210

दावा किया जाता है कि कारगिल से करीब 60 किलोमीटर दूर गाकौन गांव के रहने वाले ताशी नामग्याल अपने याक की खोज करते हुए कारगिल की चोटी पर पहुंच गए और यहीं उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। 

310

इसके बाद ताशी नामग्याल भागते हुए भारतीय सेना के सबसे नजदीकी कैंप पहुंचे और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी। इसके बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने जगह का दौरा किया और पाकिस्तानी सेना के आने की पुष्टि की। 

410

बताया जाता है कि पाकिस्तान कारगिल में युद्ध के लिए तैयारी करीब एक साल पहले यानी 1998 से ही कर रहा था। उसने वहां आने-जाने के लिए रास्ते बना लिए थे और कुछ बंकरों का निर्माण भी कर लिया था। 

510

8 मई 1999 को शुरू हुई कारगिल जंग 14 जुलाई तक चलती रही। इस जंग में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के कई  सैनिकों को मौत के घाट उतारा, जबकि भारतीय सैनिक भी इस युद्ध में शहीद हुए थे। 

610

यही नहीं, 14 जुलाई 1999 को भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने युद्ध की कार्रवाई रोक दी थी। इसके बाद  पाकिस्तान ने हार मानते हुए 26 जुलाई को समझौता कर लिया था। इसलिए हर साल 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 

710

दरअसल, कारगिल की जंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही  इस सेक्टर में जनरल परवेज मुशर्रफ ने हेलिकॉप्टर के जरिए नियंत्रण रेखा पार की थी और पाकिस्तानी सेना व आतंकियों द्वारा की जा रही तैयारी का जायजा लिया था। 

810

दावा यह भी किया जाता है कि हेलिकॉप्टर से नियंत्रण सीमा के करीब 11 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में आकर मुशर्रफ ने एक पूरी रात वहां मौके पर मौजूद पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों के साथ बिताई थी। 

910

इस युद्ध से पहले परवेज मुशर्रफ के साथ पाकिस्तान के 80 ब्रिगेड के तत्कालीन कमांडर ब्रिगेडियर मसूद आलम भी थे। मुशर्रफ और मसूद ने जिकारिया मुस्तकार जगह पर रात गुजारी थी। 

 

1010

इस दौरान जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तानी सैनिकों और आंतकियों को युद्ध से जुड़ी प्लानिंग बताई और उन्हें कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। हालांकि, यह बात अलग है कि मुशर्रफ की कोई टिप्स उनके  गुर्गों के काम नहीं आई और वे हारकर लौट गए। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories