केजरीवाल के यू-टर्न वाले 5 बयानः बड़ी दमदारी से पहले जो कहा, कुछ दिनों बाद उसी से पल्टी मार गए

Published : Apr 24, 2021, 04:15 PM ISTUpdated : Apr 24, 2021, 04:21 PM IST

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था, जो सोमवार सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 348 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 24331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिव दर की बात की जाए तो ये 32 प्रतिशत है। ऐसे में सीएम केजरीवाल के फैसलों पर भी सवाल उठ रहे हैं। केजरीवाल ने कोरोना को लेकर कई बयान दिए फिर कुछ दिनों बाद अपने ही बयान से मुकर गए। 

PREV
16
केजरीवाल के यू-टर्न वाले 5 बयानः बड़ी दमदारी से पहले जो कहा, कुछ दिनों बाद उसी से पल्टी मार गए

भारत में पिछले 24 घंटे में 3.44 लाख केस सामने आए। इतना ही नहीं इस दौरान 2620 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, इस दौरान 2.20 लाख लोग ठीक भी हुए। देश में अब तक 1.66 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। ICMR के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 276199222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1753569 सैंपल शुक्रवार को टेस्ट किए गए।
 

26

केजरीवाल का 2 और 11 अप्रैल का दो बयान
2 अप्रैल- कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। अबकी बार का कोरोना पिछली की तुलना में कम सीरियस है।
11 अप्रैल- दिल्ली में 10 हजार 732 केस पिछले 24 घंटे में आए हैं। अब ये चौथी वेव आई है जो बेहद खतरनाक है। कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

36

केजरीवाल का 15 और 17 अप्रैल का दो बयान
15 अप्रैल- अभी फिलहाल आप का मुख्यमंत्री होने के नाते निश्चिंत कर रहा हूं कि अभी दिल्ली के अंदर बेड्स की कमी नहीं है। 
17 अप्रैल- दिल्ली के अंदर बड़ी मात्रा में बेड्स की कमी हो रही है।
 

46

केजरीवाल का 2 और 18 अप्रैल का दो बयान
2 अप्रैल- आज हमने मीटिंग करके ये देखा की अस्पतालों में और कितनी व्यवस्था करने की जरूरत है। लोग हॉस्पिटल में एडमिट होना चाहे तो एंबुलेंस की व्यवस्था, हॉस्पिटल की व्यवस्था, वेंटीलेटर की व्यवस्था, ऑक्सीजन की व्यवस्था और ICU की व्यवस्था की जा सके।
18 अप्रैल- ICU बेड्स की खासकर कमी हो गई है। लगभग दिल्ली के सभी ICU बेड्स मिलाकर 100 से भी कम हैं।

56

केजरीवाल का 15 और 18 अप्रैल का दो बयान
15 अप्रैल- आज की डेट में हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। मैं देख रहा हूं देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। 
18 अप्रैल- अब दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। मैंने उनको बताया कि दिल्ली के अंदर किस तरह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई तुरन्त दिल्ली में की जाए। 

66

केजरीवाल का 11 और 19 अप्रैल के दो बयान
11 अप्रैल- हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। मैंने पहले भी कहा था लॉकडाउन के लिए। लॉकडाउन के पक्ष में मैं नहीं हूं। मुझे लगता है कि लॉकडाउन कोरोना से जूझने का समाधान नहीं है। 
19 अप्रैल- आज सभी परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद आप की सरकार को ये लगता है कि दिल्ली में कुछ दिन के लिए लॉकडाउन लगाना जरूरी है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories