कोरोना काल में सांस लेने में तकलीफ कोविड-19 के लक्षणों में से एक है। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों में सांस की तकलीफ ज्यादा देखने के लिए मिली है। इसी वजह से हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी को देखा गया। अधिकतर पेशेंट को सांस लेते समय हांफते और इससे जुड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल का गिर जाना एक कॉमन समस्या बन गई है। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को सांस की तकलीफ के लक्षणों के बारे में पता हो और उन्हें कब मदद की जरूरत है। आइए जानते हैं...