क्षमा Weds क्षमा: पूरी हुई तमन्ना, मंगलसूत्र पहनाया, मांग में सिंदूर भरा और बन गई खुद की दुल्हन

Published : Jun 10, 2022, 06:09 AM IST

नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने आखिरकार अपनी तमन्ना पूरी कर ही ली। हालांकि, उनकी यह आरजू सबके साथ के बजाय कुछ-कुछ विरोध से पूरी हुई और इसी लिए उन्होंने आनन-फानन में तय तारीख से दो दिन पहले खुद से शादी कर ली। पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह 11 जून को शादी करने जा रही हैं, मगर उनके इस कदम का कई संगठनों ने विरोध किया। यहां तक कि पंडित जी ने भी शादी कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने टेप रिकॉर्डर पर मंत्र बजाकर शादी कर ली। आइए देखते हैं इस अनोखी शादी की कुछ रोचक तस्वीरें। 

PREV
110
क्षमा Weds क्षमा: पूरी हुई तमन्ना, मंगलसूत्र पहनाया, मांग में सिंदूर भरा और बन गई खुद की दुल्हन

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु जो कि एक निजी फर्म में काम करती हैं, ने गुरुवार 9 जून को खुद से शादी कर ली। 

210

उन्होंने इसे खुद के लिए प्रतिबद्धता और खुद के लिए बिना शर्त प्यार के तौर पर बताया है। वह भारत की पहली ऐसी महिला बन गईं, जिन्होंने यह अनूठा विवाह किया है। 

310

क्षमा बिंदु ने शादी से पहले की सभी रस्में पूरी कीं। मेंहदी भी रचाई। हल्दी भी लगवाई और संगीत समारोह में डांस भी किया। 

410

इसके बाद क्षमा बिंदु ने दो दिन बाद होने वाले विवाह समारोह से पहले ही अपनी मांग भर ली। इसके पहले उन्होंने खुद को मंगलसूत्र भी पहनाया। 

510

क्षमा बिंदु के खुद से शादी किए जाने का बहुत से लोग विरोध कर रहे थे। यहां तक उनका विवाह संपन्न कराने के लिए पंडित जी भी नहीं मिले। 

610

क्षमा बिंदु के इस कदम को धर्म के खिलाफ बताया गया। हालांकि, क्षमा ने अपनी शादी में तमाम रस्मोंं-परंपराओं का पालन किया है। 

710

क्षमा बिंदु के इस विवाह समारोह में उनकी दोस्त और परिजन नजर आ रहे हैं। शादी समारोह करीब 40 मिनट तक चला। 

810

पंडित जी के नहीं आने पर क्षमा ने टेप  रिकॉर्डर पर मंत्र बजाकर मंगलसूत्र पहना और मांग भरी और खुद से ही फेरे भी लिए। 

910

अपनी शादी को लेकर क्षमा बिंदु ने कहा कि वह आखिरकार एक विवाहिता महिला बन गई हूं और इससे बेहद खुश हैं। 

1010

क्षमा ने कहा कि उन्हें शादी के बाद दूसरी लड़कियों की तरह अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा और न ही किसी दूसरे घर जाकर रहना होगा। 

Recommended Stories