Naked City: 14% जनसंख्या खुद को बिना कपड़ों में रहना पसंद करती है, मार्केट से रेस्टोरेंट तक ऐसे ही मिलेंगे

ट्रेडिंग न्यूज. लोग कपड़े इसलिए पहनते हैं, ताकि जीवन में मर्यादा बनी रही, लेकिन ब्रिटेन के लोगों को कुछ अलग ही 'शौक चर्राया' हुआ है। एक सर्वे के अनुसार, ब्रिटेन के 14% लोग खुद को नंगा(nudists) मानते हैं। यानी उन्हें लगता है कि बगैर कपड़ों के रहना ही असल जिंदगी है। UK के प्रमुख मीडिया हाउस independent ने इस पर एक स्टोरी पब्लिश की है। ये तस्वीरें इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स की काउंटी(प्रदेश) लिंकनशायर(Lincolnshire) की हैं। लिंकनशायर के पूर्व में उत्तरी सागर( North Sea) में एक लंबी तटरेखा(coastline) है। यहां बड़ी संख्या में मेल-फीमेल न्यूड होकर घूमते देखे जा सकते हैं। साइकिलिंग से लेकर, खाना-पाना; यहां तक कि खेलकूद, बागवानी हर जगह कई लोग बिना कपड़ों के मिलेंगे। आगे पढ़िए दिलचस्प डिटेल्स...

Amitabh Budholiya | Published : Nov 1, 2022 8:29 AM IST / Updated: Nov 01 2022, 03:16 PM IST

15
Naked City: 14% जनसंख्या खुद को बिना कपड़ों में रहना पसंद करती है, मार्केट से रेस्टोरेंट तक ऐसे ही मिलेंगे

ब्रिटेन में इस तरह का नग्नवाद(nudism) अचानक से क्यों फलने-फूलने लगा है, इसका पता करने कुछ दिन पहले एक सर्वे किया गया था। ग्लोबल मार्केट रिसर्च एंड पब्लिक ओपिनियन स्पेशलिस्ट इप्सोस(Ipsos) ने एक सर्वे कराया था। इसमें पता चला कि 14% ब्रिटानी खुद को न्यूडिस्ट के रूप मे पेश करते हैं। इसका मतलब है कि अनुमानित 6.75 मिलियन लोग (लगभग 7 में से 1)  का मानना ​​है कि वे तैराकी, धूप सेंकने या सांप-सीढ़ी खेलने जैसी गतिविधियों का आनंद लेते हुए अपनी किट यानी कपड़े उतारना पसंद करते हैं। बता दें कि इप्सोस की कंपनी की स्थापना 1975 में की गई थी। इसका हेडक्वार्टर पेरिस, फ्रांस में है। 
 

25

बता दें कि यहां न्यूडिस्ट के लिए बहुत कुछ है। जैसे-यूके का सबसे बड़ा न्यडिस्ट रिसॉर्ट, द नेचुरिस्ट फाउंडेशन इन केंट (टैगलाइन: जहां नंगे सुंदर है-tagline-where bare is beautiful) भी है।
 

35

लिंकनशायर में न्यूडिस्ट लोगों के लिए नग्न योग सत्र(Naked yoga sessions), बुक क्लब, बाइक की सवारी और डिनर-डिस्को सभी आसानी से ऑनलाइन बुक कराए जा सकते हैं।

45

ब्रिटिश नेचुरिज्म( British Naturism) द्वारा आयोजित एनुअल न्यूडफेस्ट वीकेंड(Annual Nudefest weekend) ने  इस गर्मी में रिकॉर्ड 700 लोगों को आकर्षित किया। जबकि पिछले दशक के दौरान यह संख्या कभी भी 300 से अधिक नहीं रही थी। यानी न्यूडिस्ट लोगों की संख्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-बेटी को पिता या बहन को भाई पसंद आ जाए, तो फिजिकल रिलेशन बनाने से नहीं हिचकते, चर्चा में हैं ये विचित्र लोग

55

नेक्ड लिंकनशायर के फाउंडर क्रिस पेटचे(Chris Petchey) कहते हैं कि अपने कपड़े उतारकर आप अपनी दुनिया के बीच अपने और अन्य लोगों के बीच सेपरेशन की लेयर को हटा देते हैं। वे कहते हैं कि जब आप नग्न होते हैं, तो कोई भी आपके बारे में पूर्वधारणा(preconceptions) नहीं बना सकता है।

यह भी पढ़ें-खतरों से खेलने में माहिर हैं एक मुस्लिम देश की आदिवासी महिलाएं, जानिए कौन हैं ये बख्तियारी लोग
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos