ट्रेंडिंग डेस्क। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकराना क्रिकेट स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए टी-20 टूर्नामेंट का आगाज कुछ इस अंंदाज में किया। आज देश ही नहीं दुनियाभर में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा पर्व के दौरान उगते सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। पंजाब के कुछ किसान अब भी पराली जला रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। आइए तस्वीरो में देखते हैं आज की प्रमुख झलकिंयां।
यह तस्वीर लखनऊ के इकराना क्रिकेट स्टेडियम की है, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिव्यांग टी-20 टूर्नामेंट का कुछ इस अंदाज में उद्घाटन किया।
210
यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की है, जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार से विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया।
310
यह तस्वीर पंजाब के जालंधर की है। दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार प्रदूषित हो रही है और जहरीला धुंआ लोगों को जीना मुहाल किए हुए है, मगर पंजाब के कुछ किसानों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
410
यह तस्वीर हरियाणा के गुरुग्राम में एक्सप्रेस-वे की है, जहां स्मोग ने पूरा कब्जा जमाया हुआ है। कम दृश्यता के बीच वाहनों को चलते देखा जा सकता है।
510
यह तस्वीर जम्मू की है, जहां छठ पूजा पर्व के दौरान सुबह जल में खड़े होकर श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देते दिखाई दे रहे।
610
यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की है, जहां हुगली नदी के तट पर छठ पूजा पर्व के दौरान श्रद्धालु उगते सूर्य देवता की पूजा कर रहे हैं।
710
यह तस्वीर बिहार की राजधानी पटना की है, जहां छठ पूजा पर्व के दौरान सुबह गंगा पथ पर जबरदस्त जाम लग गया और बहुत से वाहन इसमें घंटों फंसे रहे।
810
यह तस्वीर गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर बने झूला पुल के टूटने के बाद की है। यहां बचाव अभियान अब भी जारी है।
910
यह तस्वीर तिरुवनंतपुरम के त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। कुवैत की जजीरा एयरवेज ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से अपनी सर्विस शुरू की है, जिसके बाद विमान के कुछ इस तरह सलामी दी गई।
1010
यह तस्वीर लंदन की है, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता व बच्चों के साथ पीएम आवास के बाहर खड़े होकर ग्रुप फोटो खिंचवा रहे हैं।