ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर सांपों से खेलती एक छोटी बच्ची के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बच्ची को देखकर पहली नजर में लोग नागकन्या समझ रहे हैं, मगर हम आपको बता दें कि इसका नाम एरियाना है और इसे खतरनाक सांप और अजगर से खेलने का शौक है। कई वीडियो में एरियाना अपने छोटे भाई और अपने पापा के साथ भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा, वह सरीसृपों को लेकर आयोजित कुछ समारोहों में भी दिखाई दे रही है, जहां वह मगरमच्छ पकड़े हुए दिख रही है। आइए तस्वीरों के जरिए एरियाना की खतरनाक सरीसृपों से दोस्ती देखते हैं।
एरियाना नाम की इस बच्ची को सांप पालने का शौक है। इंस्टाग्राम पर उसके अकाउंट हैंडल से कई ऐसे फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें वह सांपों से खेलती नजर आ रही है।
210
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एरियाना के 52 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। तमाम फोटो और वीडियो में वह किसी सांप को किस करते तो कभी उसके साथ सोती दिख रही है।
310
यही नहीं, एरियाना की दोस्ती अजगर और खतरनाक सांपों के अलावा अन्य सरीसृप जैसे मगरमच्छ से भी है। हालांकि, उसके इन खतरनाक वीडियोज को देखकर यूजर्स हैरान भी हैं।
410
लोगों का कहना है कि लड़की का सांपों से यह लगाव ठीक है, मगर हमेशा उनके इतने करीब रहना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आखिर है तो वे एक खतरनाक सरीसृप ही।
510
बता दें कि अजगर जहरीले नहीं होते, मगर कई बार ये जानलेवा साबित हो सकते हैं और एरियाना की उम्र अभी काफी कम है।
610
एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि सरीसृपों से इतना लगाव और उन्हें अपने इतने करीब आने देना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में लड़की की सांपों से दोस्ती कभी खतरनाक साबित भी हो सकती है।
710
कई वीडियो में देखा जा सकता है एरियाना सांपों को अपने चेहरे पर रख रही है और सांप अपनी जीभ निकालकर उसकी त्वचा के बिल्कुल करीब पहुंच जा रहा है।
810
कई वीडियो में वह सांप को चूमते हुए देखी जा सकती है या गले में लपेटते हुए उसके साथ खेलती हुई देखी जा सकती है और इन्हें देखकर लोग सहम जा रहे हैं।
910
एरियाना के इंस्टाग्राम अकाउंट के बॉयो में लिखा है, वह सांपों की शौकीन और प्रेमी है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने उसकी आलोचना करते हुए लिखा सांप कोई खिलौना नहीं होता।
1010
बहुत से लोग सांप का नाम सुनकर ही डरने-कांपने लगते हैं, जबकि एरियाना की हिम्मत तो ठीक है, मगर यह काफी हद तक सही नहीं कही जा सकती।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News