ट्रेंडिंग डेस्क। भारत में चीता नाम का खूंखार जानवर इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। हो भी क्यों नहीं, आखिर 70 साल बाद प्रोजेक्ट चीता का सपना पूरा हुआ है, वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर। शनिवार, 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा। ये चीते अफ्रीकी देश नामीबिया से मालवाहक विमान के जरिए भारत लाए गए। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं दुनिया के इस सबसे तेज जानवर के बारे में रोचक तथ्य।