अलर्ट: गैस सिलेंडर लगाते समय कभी भी ना करें ये गलती, 1 भूल की वजह से कई लोगों की हो सकती है मौत

ट्रेंडिंग डेस्क : लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए एपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinders) का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार यही एलपीजी गैस हादसे का सबब बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के गोंडा में जहां मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गांव में एक सिलेंडर में ब्लास्ट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 बच्चे दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे के बाद हर जगह गैस सिलेंडर को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर नए सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हो सकता है ? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं गैस सिलेंडर से जुड़ी सेफ्टी के बारे में जिससे आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए और अगर कभी कोई हादसा होता है तो उसमें किस तरह से आप बच सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे...

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 9:50 AM IST

16
अलर्ट: गैस सिलेंडर लगाते समय कभी भी ना करें ये गलती, 1 भूल की वजह से कई लोगों की हो सकती है मौत

सिलेंडर खरीदते समय रखें ये ध्यान
हमेशा रजिटर्ड फ्रेंचाइजी से ही सिलेंडर खरीदें। डिलीवरी के समय सिलेंडर पर कंपनी की सील और सेफ्टी कैप की जांच करें। सील टूटी होने पर सिलेंडर न लें। एक्सपायरी डेट की जांच करें। सिलिंडर के जोड़ों और सुरक्षा पाइपों पर साबुन का घोल लगाकर गैस लीकेज की जांच करें। लीक का पता लगाने के लिए खुली लौ का प्रयोग न करें।

26

सिलेंडर लगाते समय रखें ये ध्यान
रेग्युलेटर के स्विच का नॉब बंद करें। सुरक्षा कैप को हटाकर रस्सी खींचें और वाल्व से केप उठाएं। रेग्युलेटर पकडे और काले रंग की प्लास्टिक बुश ऊपर की ओर खींचे। रेग्युलेटर वाल्व पर खडा रखें और धीरे से नीचे दबाएं। इसके बाद काले रंग की प्लास्टिक बुश खोले और इसे नीचे दबाएं। (एक क्लिक की आवाज सुनाई देगी)। अब सिलेंडर का उपयोग कर सकते हैं। 

36

सिलेंडर पर खाना बनाते समय रखें ये ध्यान
सिलेंडर पर खाना बनाते समय हमेशा किचन के दरवाजे और खिड़कियां वेंटिलेशन के लिए खोलकर रखें। ज्वलनशील या प्लास्टिक की चीजों को आग के पास न रखें। खाना बनाते समय गैस पर सामान न छोड़ें। खाना बनाते समय ऐसे कपड़े पहनें जो आसानी से आग न पकड़ें। सिलेंडर उपयोग न होने पर रेगुलेटर नॉब को बंद कर दें।

46

एलपीजी का रखरखाव और स्टोरेज कैसे करें
गैस स्टोव लंबे समय तक उपयोग में न होने पर एलपीजी रेगुलेटर को डिस्कनेक्ट करें और सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगाएं। इसे हमेशा सीधा खड़ा करके और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें। साल में एक बार गैस की सुरक्षा ट्यूब बदलें। हमेशा ISI सर्टिफाइड ट्यूब, स्टोव, रेगुलेटर और एलपीजी उपकरणों का उपयोग करें। सिलेंडर के साथ कभी भी छेड़छाड़ न करें।

56

गैस से लीकेज होने की स्थिति में ना करें ये काम
गैस से लीकेज होने की स्थिति में बर्नर नॉब्स तुरंत बंद करें। सभी तरह की आग और जलने वाली चीज बुझाएं। माचिस की तीली ना जलाएं। अगर गैस की गंध बनी रहती है, तो अपनी गैस कंपनी या आपातकालीन सेवा में फोन करें। सिलेंडर को एक सुरक्षित और हवादार जगह पर निकालकर रख दें। 

66

इमरजेंसी की स्थिति में करें ये काम
घबड़ाएं नहीं और पहले रेगुलेटर और बर्नर नॉब्स बंद करें। वेंटिलेशन के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां खोलें। मदद के लिए अपने आपातकालीन सेवा को कॉल करें। कमरे में बिजली के स्विच और उपकरण न चलाएं। घर से बाहर निकल जाएं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos