ट्रेंडिंग डेस्क : लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए एपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinders) का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार यही एलपीजी गैस हादसे का सबब बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के गोंडा में जहां मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गांव में एक सिलेंडर में ब्लास्ट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 बच्चे दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे के बाद हर जगह गैस सिलेंडर को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर नए सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हो सकता है ? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं गैस सिलेंडर से जुड़ी सेफ्टी के बारे में जिससे आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए और अगर कभी कोई हादसा होता है तो उसमें किस तरह से आप बच सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे...