ब्रिटेन। मुस्लिम लड़कियों की तालीम की हिमायत करने वाली मलाला युसुफजई का आज मंगलवार, 12 जुलाई को जन्मदिन है। 1997 में उनका जन्म पाकिस्तान के मिंगोरा में हुआ था। उनके पिता का नाम जियाउद्दीन युसुफजई और मां का नाम तूर पिकाई युसुफजई है। मलाला के दो भाई हैं, जिनका नाम अटल युसुफजई और खुशाल युसुफजई है। उन्होंने मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के हक में बात की थी, जिसके जवाब में तालिबानी आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाईं। सिर में गोली लगने से जान पर बन आई थी, मगर देश-विदेश में बेहतर इलाज के बाद वे सेहतमंद हो गईं। 17 साल की उम्र में यानी 2014 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। बीते साल 9 नवंबर को उन्होंने असर मलिक के साथ निकाह कर लिया। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं दोनों की जिंदगी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
मलाला युसुफजई पर 15 साल की उम्र में 9 अक्टूबर 2012 को जानलेवा हमला हुआ था। बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची और फिर उन्हें और बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा गया था।
28
दरअसल, एक दिन मलाला अपने स्कूल बस से घर लौट रही थीं, तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। इसमें मलाला युसुफजई और उनकी दो दोस्त घायल हो गई थीं।
38
मलाला के पति असर मलिक क्रिकेट से जुड़े हैं। मलाला कई बार इंटरव्यूज में इस बात की जानकारी दे चुकी थीं कि उन्हें क्रिकेट अच्छा लगता है। तब कौन जानता था कि उनका पति भी क्रिकेट फील्ड से होगा।
48
मलाला युसुफजई के पति असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में महाप्रबंधक हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई लाहौर के एचिंसन कॉलेज से हुई। फिर उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की।
58
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2021 में ही नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर बनाया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ने से पहले असर मलिक पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान्स से भी जुड़े थे।
68
मलाला ने 9 नवंबर 2021 को असर मलिक के साथ निकाह कर लिया। इस दौरान उनके माता-पिता, दोनों भाई के साथ-साथ कई सारे दोस्त, रिश्तेदार और मेहमान शामिल थे। निकाह समारोह सादगी से आयोजित हुआ था।
78
हालांकि, एक मैग्जीन को इंटरव्यू देते हुए कुछ साल पहले मलाला युसुफजई ने शादी के मसले पर वे क्या सोचती हैं, इस बारे में चर्चा की थी। उन्होंने तब कहा था कि एक रिश्ता सिर्फ साझेदारी में क्यों नहीं रह सकता।
88
मलाला ने शादी पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि वे यह नहीं समझ पातीं कि लोग शादी क्यों करना चाहते हैं। अगर आपको कोई पसंद है और आप उसके साथ रहना चाहते हैं, तब दस्तावेज पर दसतखत की क्या जरूरत है।