हालांकि, एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि डेनियल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन पलंग से उनका शव बंधा होना कई सवालों को जन्म दे रहा था। पुलिस व डेनियल की बेटी अब उस लड़की को खोज रहे हैं, जो आखिर में डेनियल के साथ थी। (फोटो में अपनी बेटी ब्रेंडा के साथ डेनियल)