दावा: Corona का नाम Caronaa और Covid-19 से Covviyd-19 करने पर खत्म हो जाएगी बीमारी

Published : May 09, 2021, 06:06 PM IST

कोविड-19 की दूसरी लहर से लोग काफी डर गए हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4.03 लाख नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। इसी बीच एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि Corona का नाम Caronaa और Covid-19 से Covviyd-19 से इस बीमारी को राज्य में नहीं बल्कि दुनिया से खत्म किया जा सकता है। 

PREV
15
दावा: Corona का नाम Caronaa और Covid-19 से Covviyd-19 करने पर खत्म हो जाएगी बीमारी

ट्विटर पर शेयर किया गया पोस्टर

दरअसल, ट्विटर पर इम्तियाज महमूद के नाम के एक यूजर ने पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में दावे के साथ लिखा गया है कि 'अगर आप Corona की स्पेलिंग CARONAA और Covid-19 की COVVIYD-19 कर देते हैं।' 

25

कोविड-19 एक दिव्य शक्ति है- न्यूमरोलॉजिस्ट

शख्स ने पोस्ट में आगे लिखा है कि 'पब्लिक प्लेस पर भी इसके बैनर को टांग देते हैं तो ये अनंतपुरम जिले से नहीं बल्कि पूरी दुनिया से खत्म हो जाएगा। इसकी गैरेंटी है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार ये एक दिव्य शक्ति है।'

35

क्या लिखा है कैप्शन?

ट्विटर पर इसका पोस्टर शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा गया है। इसमें लिखा, 'दुनियाभर में करोड़ों लोग कोविड-19 से लड़ रहे हैं। अब इसका हल आ गया है, जो कि यहां है।

45

इंटरनेट पर वायरल हो रही है फोटो 

ये पोस्ट एक हास्यपद है, जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। जहां देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है और लॉकडाउन, सेल्फ क्वारंटीन जैसी चीजें हो रही हैं। वहीं, एक न्यूमरोलॉजिस्टज दावा कर रहा है कि उसका सोल्यूशन अपनाने से कोविड-19 जैसी महामारी एक झटके में खत्म हो जाएगी। वो भी बस ओरिजनल नाम में बदलाव करने से। 

55

फॉलो करते रहें कोविड-19 प्रोटोकॉल्स 

खैर, अब देखना होगा कि क्या नाम बदलने से ये महामारी दुनियाभर से खत्म हो जाएगी। लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कोविड-19 के जो प्रोटोकॉल्स फॉलो करने के लिए कहे हैं उसे सभी लोग फॉलो करते रहें। जैसे- मास्क पहनना, वैक्सीन लेना और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories