साथ में मजेदार गतिविधियां करें
मां के लिए मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए उनके साथ कुछ मजेदार गतिविधियां करें। जैसे- घरों को सजाना, गार्डन में पौधे लगाना। बच्चों और मां को साथ में गार्डन में पौधे लगाना चाहिए। उन्हें सरप्राइज भी दें, जिससे मां के चेहरे पर मुस्कान आ सके।