कोरोना में जहां नौकरियां गईं, वहीं ये कंपनी अपने कर्मचारियों को 1 लाख रुपए का बोनस दे रही है

Published : Jul 09, 2021, 06:05 PM ISTUpdated : Jul 09, 2021, 06:10 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों की नौकरी पर संकट रहा। कई जगहों पर तनख्वा काटी गई। वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी रहीं, जिन्होंने अपने कर्मचारियों की आगे बढ़कर मदद की। वैसी ही कंपनी एक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है। इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए जो किया है, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कंपनी ने बोनस देने की क्या वजह बताई...  

PREV
15
कोरोना में जहां नौकरियां गईं, वहीं ये कंपनी अपने कर्मचारियों को 1 लाख रुपए का बोनस दे रही है

Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को 1.12 लाख रुपए का बोनस दिया। कंपनी ने ऐसा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम लाइफस्टाइल और महामारी की कठिनाइयों से निपटने में मदद के लिए बोनस दिया। 
 

25

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ पीपल ऑफिसर (सीपीओ) कैथलीन होगन ने 8 जुलाई को बोनस की घोषणा की। जुलाई से अगस्त के बीच में कंपनी अपने कर्मचारियों को ये बोनस देगी।
 

35

Microsoft के दुनियाभर में 175508 कर्मचारी हैं। हालांकि कंपनी की सहायक लिंक्डइन, गिटहब, जेनीमैक्स के कर्मचारियों की बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। 
 

45

इससे पहले फेसबुक ने अपने 45000 कर्मचारियों को 1000 डॉलर का उपहार दिया था। अमेजॉन और फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए 300 डॉलर का अवकास बोनस दिया था। 
 

55

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories