मल्टी टास्किंग स्किल ऑपरेशंस के लिए रहते हैं तैयार
COBRA बटालियन को खतरनाक इलाकों में मल्टी टास्किंग स्किल ऑपरेशंस के लिए तैयार किया जाता है। कोबरा के जवानों को गुरिल्ला युद्ध, फील्ड इंजीनियरिंग, विस्फोटकों की ट्रैकिंग, जंगल में विद्रोहियों से लड़ने का तरीका, सबके बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।