नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को प्रलय की झलक दिखी। सोशल मीडिया पर वहां की नदियों और रिहाइश इलाकों में मची तबाही की बहुत सी फोटो और वीडियो वायरल हो रही थी। कुल्लु और शिमला में पानी के तेज बहाव की वजह से बड़े-बड़े चट्टान और पत्थर तिनके की तरह आते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल में आई तबाही से करीब 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं। वहीं, गुरुग्राम में मौसम सुहावना रहा। दिन में ही अंधेरा छा गया था। इसके अलावा, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली, मगर जलजमाव उनके लिए भी आफत बन गई। आइए तस्वीरोंं के जरिए बारिश और उससे बने हालात पर नजर डालते हैं।
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जमकर कहर बरपाया। बारिश और भूस्खलन की वजह से 8 लोगोंं के मौत की सूचना है, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं।
29
कुल्लु में स्थित मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, जिससे यहां कैपिंग साइट बह गई। इसमें मलाणा डैम को नुकसान हुआ और मलबा सड़क पर आ गया।
39
वहीं, शिमला में लैंड स्लाइड की वजह से पहाड़ों का मलबा सड़क पर आ गिरा, जिसमें किनारे खड़े बहुत से वाहन उसमें दब गए। यहां एक किशाेरी के मारे जाने की सूचना है।
49
मुंबई में बारिश से लोगों को राहत तो मिली, मगर हर बार की तरह सड़कों पर पानी भर गया, जिसक वजह से लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।
59
यह दृश्य महाराष्ट्र के पवई का है। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली और लोग इस वॉटर फाल के नीचे आकर नहाने लगे।
69
दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून दस्तक दे चुका है। दो दिनों की बारिश के बाद एक बार फिर वहां बादल छाए। यह तस्वीर गुरुग्राम की है, जहां कुछ पल के लिए दिन में ही अंधेरा हो गया।
79
कुल्लु में तबाही की वजह से कई जगह मलबा जमा हो गया। बहुत से लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर है और राहत कार्य जारी है।
89
मुंबई में बारिश के पानी से हुए जलजमाव के बीच लोग पैदल अपने-अपने गंत्वय की ओर जा रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यहां अगले कुछ दिनोंं तक भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी।
99
मौसम विभाग ने गुजरात में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार व झारखंड जैसे राज्यों में अब भी लोग गर्मी व उमस से परेशान हैं।