गिरजाघर के सामने कपल ने की ऐसी गंदी-घिनौनी हरकत की मचा बवाल, अब पछता रहे ये लड़का-लड़की

मास्को. यहां एक इन्फ्लुएंसर कपल (Influencer Couple) ने ऐसी हरकत की कि उन्हें जेल जाना पड़ गया। उन्होंने एक गिरजाघर के सामने पब्लिक प्लेस में एक्स रेटेड तस्वीरें (X Rated Snap) खिंचवाई। इसके बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की। ताजिकिस्तान (Tajikistan) के रुस्लान बोबिएव (Ruslan Bobiev) और उनकी प्रेमिका अनास्तासिया चिस्तोवा (Anastasia Chistova) की पिछले महीने एक तस्वीर सामने आई, जिसमें पुलिस जैकेट पहने बोबिएव दिख रहे हैं और उनके सामने गर्लफ्रेंड झुकी हुई एक सेक्स एक्ट की नकल कर रही है। तस्वीर पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। तस्वीर खिंचवाने के बाद कपल के साथ क्या हुआ...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 12:29 PM IST / Updated: Oct 30 2021, 06:01 PM IST
15
गिरजाघर के सामने कपल ने की ऐसी गंदी-घिनौनी हरकत की मचा बवाल, अब पछता रहे ये लड़का-लड़की

मास्को में रेड स्क्वायर कैथेड्रल बेहद लोकप्रिय सांस्कृतिक प्रतीक के साथ ही एक पवित्र स्थल के रूप में देखा जाता है। जब इस कपल ने ऐसी हरकत की तो उन्हें पुलिस अधिकारियों ने 10 दिनों के लिए गिरफ्तार किया और 5000 रूबल का जुर्माना लगाया। 
 

25

कपल पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का भी आरोप लगा। कोर्ट ने बोबिएव को डिपोर्ट करने का भी आदेश दिया गया। सरकारी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, बोबिएव और चिस्तोवा को मास्को की टावर्सकोय जिला अदालत ने दोषी पाया और दोनों को 10 महीने की सजा सुनाई गई।

35

कपल को धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई। यहां के कानून के मुताबिक, कपल को अधिकतम एक साल की सजा हो सकती थी। लेकिन कोर्ट ने 10 महीने की सजा ही सुनाई। वहीं कपल ने भी इस फोटोशूट के लिए माफी मांगी, जिसे वीडियो में भी रिकॉर्ड किया गया। 

45

वकील ने कहा कि बोबिएव का इरादा सजा के खिलाफ अपील करने का नहीं था। चिस्तोवा और बोबिएव के इंस्टाग्राम पर 100000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। चिस्तोवा ने बोबिएव के साथ रेड स्क्वायर में सेक्स एक्ट करते हुए फोटोशूट करवाया था। 
 

55

इस महीने की शुरुआत में एक OnlyFans मॉडल का कथित तौर पर उसी गिरजाघर के बाहर गंदी हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। अकाउंट पर महिला को लोला बनी के नाम से जाना जाता है। लोला की भारी निंदा की गई। इसके बाद उसने माफी मांगी। 

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos