अगर क्वारंटाइन में हैं आप और मां के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं मदर्स डे तो जानें वो 5 तरीके

Published : May 09, 2021, 02:42 PM IST

देशभर में आज मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस बार मदर्स डे इसलिए थोड़ा अलग है क्योंकि ये कोरोना काल में सेलिब्रेट किया जा रहा है और इस मौके पर सभी होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन में हैं। साथ ही लॉकडाउन में लोग अपने घरों में है। सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में मदर्स डे पर लोग बाहर भी नहीं निकल सकते हैं। इसलिए आपको कुछ 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप मदर्स डे को अपनी मां के लिए खास बना सकते हैं। आइए जानते हैं वो 5 तरीके...

PREV
15
अगर क्वारंटाइन में हैं आप और मां के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं मदर्स डे तो जानें वो 5 तरीके

साथ में मजेदार गतिविधियां करें

मां के लिए मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए उनके साथ कुछ मजेदार गतिविधियां करें। जैसे- घरों को सजाना, गार्डन में पौधे लगाना। बच्चों और मां को साथ में गार्डन में पौधे लगाना चाहिए। उन्हें सरप्राइज भी दें, जिससे मां के चेहरे पर मुस्कान आ सके। 

25

मां को बेड पर ही नाश्ता दें

दिन की शुरुआत करने से पहले आपको मां को बेड पर ही नाश्ता दे देना चाहिए। उनका फेवरेट नाश्ता उन्हें कराएं। मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां का फेवरेट खाना बनाकर उन्हें खिला पाएं तो और भी बेहतर होगा। क्योंकि मां हमेशा सभी के लिए मनपसंद का खाना बनाती है और हम कभी-कभार ही उनके लिए कुछ कर पाते हैं। 

35

साथ में फिल्म देखें

अगर आप घर पर ही हैं तो ऐसे में आपको मां के साथ उनकी पसंदीदा फिल्म देखें। मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए मां और बच्चे साथ में बैठें।

45

मां को लाड़ करें

मां को भी समानता का अधिकार है। जैसे वो घर में सभी को बराबर निस्वार्थ प्रेम करती है, वैसे ही उसे भी घर के हर सदस्य को उन्हें लाड़ और प्यार करना चाहिए। अगर वो घर में एक्सरसाइज नहीं कर पाती हैं तो उन्हें pedicure-manicure set और स्किन प्रोडक्ट्स गिफ्ट करें। 

55

मां के साथ घर पर ही पिकनिक मनाएं 

अपने घर या गार्डन को पिकनिक प्लेस बनाएं और मां-परिवार के साथ पिकनिक मनाएं। उन्हें खुशी महसूस करवाएं। स्नैक्स और मां के फेवरेट खाने से डाइनिंग को सजाएं। इससे वो काफी खुश महसूस करेंगी। 

Recommended Stories