बरमूडा ट्रेंगल (Bermuda Triangle)
बरमूडा ट्रेंगल अपने आप में कई रहस्य लिए हुए है। यह फ्लोरिडा में बरमूडा, मियामी और प्यूर्टो रिको में सैन जुआन के बीच लगभग 500,000 वर्ग मील का एरिया है। कहा जाता है कि 20 से अधिक विमान और 50 जहाज इस क्षेत्र में गायब हो चुके हैं। कुछ लोगों ने इसे बाहरी शक्ति बताया जबकि कुछ लोगों ने चुंबकीय तरंगों की इसके पीछे की वजह बताया।