ISI ने मुझे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी है। पाकिस्तान आर्मी का सूबेदार हमें ट्रेनिंग देता था। फिर दिन आया मिशन पर जाने का। मेरे सहित 4 लड़कों को कश्मीर जाने का टास्क दिया गया। कश्मीर जाने का रास्ता भी बताया। पाकिस्तान के कैंप से कश्मीर जाने का कहा गया। ग्रेनेड, पिस्टल और कई हथियार हमें दिए गए। 9-10 का राशन लेकर हम आए थे। लेकिन मिशन के दौरान हम पकड़े गए।