19 साल के लड़के ने बताया, पाकिस्तान ने कैसे उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर आतंकवादी बना दिया

नई दिल्ली. पाकिस्तान एक बार फिर से फंस गया है। उसे फिर से मुंह की खानी पड़ी है। उसके भेजे गए दहशतगर्दों ने ही उसका भंडाफोड़ दिया। बता दिया कि पाकिस्तान का असली चेहरा क्या है। वो कैसे बेचारा बनकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। कैसे भारत में आतंकी साजिश रचता है। कैसे पाकिस्तान में रहने वाले बेरोजगार नौजवानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आतंकवादी बनाता है। कैसे 10-20 हजार रुपए के लिए बेरोजगार युवाओं को मौत के मुंह में धकेलता है। पाकिस्तान की करतूत का खुलासा 19 साल के अली बाबर ने किया है। अली बाबर वह आतंकी है जिसकी मजबूरी का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने उसे भारत में दहशत फैलाने के लिए भेजा था, लेकिन भारतीय जवानों के आगे उसकी सारी चालाकी फेल हो गई। अली बाबर ने पाकिस्तान को लेकर किया सबसे बड़ा खुलासा...

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 12:02 PM IST / Updated: Sep 29 2021, 05:54 PM IST

16
19 साल के लड़के ने बताया, पाकिस्तान ने कैसे उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर आतंकवादी बना दिया

अली बाबर ने एक बेरोजगार युवा से आतंकी बनने तक की पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि कैसे पाकिस्तान में बेरोजगार युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाया जाता है। भारतीय मीडिया के सामने अली बाबर ने कहा कि हां मैं एक पाकिस्तानी हूं। पाकिस्तान का रहने वाला हूं। मेरा घर पाकिस्तान में है। परिवार पाकिस्तान में है।

26

अली ने बताया कि मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है। बड़ी मुश्किल से घर चलता है। इन परेशानियों के बीच मैंने कमाई का कई जरिए खोजा। लेकिन सफल नहीं हुआ। फिर एक दिन मैं फैक्ट्री में काम करते हुए एक लड़के से मिला। बाबर ने बताया कि यहीं से मेरे आतंकी बनने का सफर शुरू हुआ।

36

बाबर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि फैक्ट्री में मैं जिस लड़के से मिला था वह लड़का लश्कर के लिए काम करता था। उसने मुझसे बहुत सारी बाते कीं। मुझे पैसों की जरूरत थी। उसने मुझे 20 हजार रुपए दिए। मैं भी बहुत खुश हो गया। मेरे लिए 20 हजार रुपए बहुत थे।

46

इसके बाद बाबर ने जो खुलासा किया वह और भी ज्यादा चौंकाने वाला था। उसने कहा कि उस लड़के ने मुझे जेहाद के लिए तैयार होने के लिए कहा। फिर एक दिन ऐसा आया कि मुझे ISI के हवाले कर दिया। एक बार ISI के हवाले होने पर मेरी ट्रेनिंग शुरू हो गई। ऐसी ट्रेनिंग जिसमें मरने मारने से न डरना। 

56

ISI ने मुझे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी है। पाकिस्तान आर्मी का सूबेदार हमें ट्रेनिंग देता था। फिर दिन आया मिशन पर जाने का। मेरे सहित 4 लड़कों को कश्मीर जाने का टास्क दिया गया। कश्मीर जाने का रास्ता भी बताया। पाकिस्तान के कैंप से कश्मीर जाने का कहा गया। ग्रेनेड, पिस्टल और कई हथियार हमें दिए गए। 9-10 का राशन लेकर हम आए थे। लेकिन मिशन के दौरान हम पकड़े गए।

66

भारतीय सेना और हमारा आमना सामना हुआ। पाकिस्तानी सेना ने हिंदुस्तानी सेना पर फायरिंग की। गोले दागे। मेरे साथी ने भी भारतीय सेना पर फायरिंग की। हमारे दूसरे साथी जो हमें छोड़ने आए थे वो भाग गए। फायरिंग के बाद हमने आगे न जाने का फैसला किया। भारतीय सेना ने हमें घेर लिया था। डर से मैंने खाई में छलांग लगा दी। सेना ने हमें सरेंडर करने के लिए कहा। मैंने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos