जूली के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया कि आखिर ये क्या चीज हो सकती है। इसपर एक महिला ने लिखा, 'देखने में तो ये एलियन फेस हगर लगता है। दरअसल, 'एलियन फेस हगर' एक एलियन फिल्म का कॉमिक किरदार है। जो लोगों के मुंह पर जाकर चिपक जाता था।