गांवों और शहरों में वैक्सीनेशन का डिजिटल विभाजन
मिथक- वैक्सीनेशन को लेकर गांव और शहरों में अंतर है। दोनों के बीच डिजिटल विभाजन है। ऐसा इसलिए क्योंकि गांवों में लोग डिजिटल के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं हैं?
तथ्य- 1.03 लाख COVID वैक्सीनेशन सेंटर (CVCs) में से 61,842 CVC- SHC, PHC और CHC (59.7 प्रतिशत) गांवों में हैं, जहां लोग सीधे साइट पर रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन (1 मई, 2021 से 1 मई, 2021 तक) के लिए जा सकते हैं। CoWIN पर 69,995 वैक्सीनेशन सेंटर में से 71 प्रतिशत (49,883) सेंटर गांवों में स्थित हैं।