नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 साल से हर बार दिवाली (Diwali Celebration) जवानों के साथ ही मनाते हैं। इस बार पीएम मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए गुरुवार को नौशेरा (Nowshera) पहुंचे। वहां उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और सेना के जवानों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, सैनिक मां भारती के सुरक्षा कवच हैं। आपके लिए सेना में आना कोई नौकरी नहीं है। बल्कि यह साधना है। आप मां भारती की साधना कर रहे हैं। हमें को अपनी जन्मभूमि के लिए ही जीना है। हमारी उदार भावना हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। भारत पहले भी अमर था। आज भी अमर है और हजारों साल बाद भी अमर रहेगा। पीएम बनने के बाद हर बार दिवाली के मौके पर वे देश के किसी हिस्से में जवानों के बीच ही होते हैं। साल 2014 से लेकर 2021 तक। जवानों के साथ दिवाली मनाने की प्रथा को जारी रखा है। पीएम मोदी की 8 सालों की 8 तस्वीरें बताती हैं कि उन्होंने कैसे मनाई दिवाली...