कभी पिता की तरह मिठाई खिलाई- कभी भाई की तरह प्यार किया, 8 साल की तस्वीरों में देखें पीएम की Diwali

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 साल से हर बार दिवाली (Diwali Celebration) जवानों के साथ ही मनाते हैं। इस बार पीएम मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए गुरुवार को नौशेरा (Nowshera) पहुंचे। वहां उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और सेना के जवानों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, सैनिक मां भारती के सुरक्षा कवच हैं। आपके लिए सेना में आना कोई नौकरी नहीं है। बल्कि यह साधना है। आप मां भारती की साधना कर रहे हैं। हमें को अपनी जन्मभूमि के लिए ही जीना है। हमारी उदार भावना हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। भारत पहले भी अमर था। आज भी अमर है और हजारों साल बाद भी अमर रहेगा। पीएम बनने के बाद हर बार दिवाली के मौके पर वे देश के किसी हिस्से में जवानों के बीच ही होते हैं। साल 2014 से लेकर 2021 तक। जवानों के साथ दिवाली मनाने की प्रथा को जारी रखा है। पीएम मोदी की 8 सालों की 8 तस्वीरें बताती हैं कि उन्होंने कैसे मनाई दिवाली... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 12:16 PM IST / Updated: Nov 04 2021, 05:47 PM IST

18
कभी पिता की तरह मिठाई खिलाई- कभी भाई की तरह प्यार किया, 8 साल की तस्वीरों में देखें पीएम की Diwali

साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Diwali Year 2014) ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन (Siachen Base Camp) में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई था। ये बहुत ही दुर्गम इलाका है। यहां अपनी अघोषित यात्रा में पहुंचकर पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया था। इस दौरान पीएम ने सभी जवानों से मुलाकात की थी और वहां मिठाईयां बांटी थी। 
 

28

साल 2015 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2015) ने जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। वे अघोषित रूप से अमृतसर के पास सेना मुख्यालय खासा (Khasa Army Base, Punjab) पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने डोगराई युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया था। इसके बाद सेना के जवानों के बीच पहुंचे। उनसे मुलाकात की और बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। 

38

साल 2014 और 2015 की तरह ही साल 2016 में भी पीएम मोदी ( PM Modi Diwali Year 2016) चीनी सीमा से सटे हुए हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव (Sumdo Army Base, UK) में दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी की इस यात्रा के बारे में पहले से किसी को नहीं पता था। अचानक वे इस गांव में पहुंच गए। इसके बाद वहां स्थानीय गांव के लोगों और जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की बधाई दी। 

48

साल 2017 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2017) ने चौंकाया था। वे दिवाली मनाने जवानों के बीच गुरेज पहुंच गए। गुरेज (Gurez Border Camp, J&K) हिमालय की ऊंचाई पर स्थित एक घाटी है, जो बांदीपुर से लगभग 86 किलोमीटर और उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर और दक्षिणी गिलगित-बाल्टिस्तान से 123 किलोमीटर दूर है। यहां जवानों और आतकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने जवानों के मिठाई खिलाई। 

58

साल 2018 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2018) ने जवानों के बीच ही दिवाली मनाई। वे पहले उत्तराखंड में केदारनाथ पहुंचे। फिर सीधे हरसिल स्टेशन (Harsil Station, UK) गए और आईटीबीपी के जवान के साथ कुछ समय बिताया। इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्र सेवा के लिए जवानों का धन्यवाद किया। 

68

साल 2019 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2019) ने जवानों के बीच ही दिवाली मनाकर सबको चौंका दिया। ये समय तब का था, जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इस बाद पहली बार वे राजौरी (Rajouri Base Camp, J&K) पहुंचे थे। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी थे। राजौरी में पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

78

साल 2020 में पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2020) ने राजस्थान के जैसलमेर (Longewala, Jaisalmer) में जवानों और बीएसएफ के साथ दिवाली मनाई। यहां अचानक पहुंचने पर पीएम ने सभी को चौंका दिया था। पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई और दिवाली की बधाई दी। 

88

नौशेरा (Naushera) पहुंचे मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाकर उनकी हौसला आफजाई करने के साथ सीमा पार कड़ा संदेश भी दिया। सीमा पार के षडयंत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी गतिविधियों के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है।

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos