Diwali 2021: इस दीपावली अपनों को दें खास विशेज, इन फोटोज और मैसेज को करें शेयर

Published : Nov 03, 2021, 12:26 PM ISTUpdated : Nov 03, 2021, 12:38 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : रोशनी का पर्व दिवाली (Diwali 2021) का जश्न चारों ओर मनाया जा रहा है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान लोगों से गले मिलकर उन्हें दीपावली की बधाई दी जाती है और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया जाता है। लेकिन जिन लोगों को हम नहीं मिल पाते हैं, उन्हें मैसेज, स्टेटस या फिर पर्सनल चैट के जरिए शुभकामनाएं और संदेश भेजते हैं। अगर आप भी अपने किसी चाहने वाले को दीपावली पर विश करना चाहते हैं तो इन मैसेजे और शायरियों से अपनों को विश  (Diwali wishes) कर सकते हैं या फिर अपने वॉलपेपर या स्टेटस पर लगा सकते हैं...

PREV
110
Diwali 2021: इस दीपावली अपनों को दें खास विशेज,  इन फोटोज और मैसेज को करें शेयर

खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चांद लगाएं, लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएं, दिवाली की शुभकामनाएं।

210

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे, गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे, सारे जग में सुख-शांति की सुबह ले आएं, ये दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आएं।

310

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई।

410

दियों की रोशनी से झिलमिलता आंगन हो, पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो। ऐसी आए झूम के यह दिवाली, हर तरफ कुशियों का मौसम हो।

510

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो काटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना। 

610

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्काराएं दिल-ओ-जान से। हैप्पी दीपावली।

710

पूजा से भरी थाली है चारों और खुशहाली है, आओ मिलके मनाएं दिवाली है। आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

810

आपके जीवन में प्रेम का दीपक जले, सभी दुख जलकर खाक हों,समृद्धि का एक रॉकेट जो आपको नयी ऊंचाईओं तक लेके जाएं, खुशी का अनार खिलें, जो आपके जीवन को रंगीन बना दें.. आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं!

910

दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये खुशियां हजार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार। शुभ दीपवाली।

1010

दीयों की चमक और मंत्रों की गूंज से आपके जीवन में समृद्धि और खुशियाँ की बहार आए। दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

ये भी पढे़ं- Diwali 2021: 20रु. वाली ब्रेड से बनाएं मार्केट में 800 रुपये में मिलने वाला शाही टुकड़ा

Diwali 2021: कोरोना काल में खुद को इस तरह रखें स्वस्थ, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Recommended Stories