केरल के इडुक्की जिले के शालोम हिल्स पर नीलकुरिंजी का फूल खिल चुका है। इस फूल की खासियत ये होती है कि ये 12 साल में एक बार खिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्ट्रोबिलैंथेस की एक किस्म है। ये एक मोनोकार्पिक प्लांट है, जो एक बार मुरझाने के बाद दोबारा खिलने में 12 साल का वक्त लेता है। आमतौर पर ये फूल अगस्त में खिलना शुरू हो जाता है और अक्टूबर तक रहता है। तस्वीरों में देखें फूल की खासियत...