हालांकि, वुडी और उनकी सौतेली बेटी सून-यी प्रेवीन ने काफी आलोचना के बाद भी शादी करने का फैसला कर लिया था और दोनों आज भी साथ रह रहे हैं। हालांकि, इस मामले से न्यूयॉर्क का मामला एक दम अलग है, क्योंकि यहां तो वो अपनी ही बायोलॉजिकल औलाद से शादी करना चाहता है।