रमजान की शुरुआत हो चुकी है। भारत में इसे 14 अप्रैल के दिन मनाया गया। वहीं, कई देशों में इसकी शुरुआत 13 अप्रैल को ही कर दी गई थी। इस मुस्लिम त्योहार की तारीख चांद दिखने पर ही तय की जाती है। यही कारण है कि इसे हर जगह अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है। ऐसे में रमजान के इस अवसर पर इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं।