अपनी ही औलाद से शादी करना चाहता है शख्स, कोर्ट से मांगी इजाजत, पहले भी सामने आ चुका है ऐसा केस

Published : Apr 14, 2021, 05:16 PM IST

न्यूयॉर्क से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं। मनचाही शादी करने की इच्छा तो सभी की होती है, मगर न्यूयॉर्क के एक इंसान ने अपनी औलाद को अपना हमसफर बनाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है। इंसान का कहना है कि वो बिना मनपसंद की शादी को लेकर बने कानूनों को खत्म कर देना चाहता है। क्योंकि उसका मानना है कि शादी का फैसला किसी का भी निजी विचार होता है।  

PREV
17
अपनी ही औलाद से शादी करना चाहता है शख्स, कोर्ट से मांगी इजाजत, पहले भी सामने आ चुका है ऐसा केस

न्यूयॉर्क की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो शख्स अपनी पहचान का खुलास नहीं करना चाहतै है क्योंकि उसका मानना है कि कोर्ट में उसकी अपील को सामाजिक तौर आलोचनात्मक रूप से देखा जा सकता है। उस इंसान ने ये भी साफ किया कि उसकी संतान एडल्ट है। 

27

खबरों में बताया जा रहा है कि अपील किए हुए इंसान ने अपनी याचिका में ना ही उसके बच्चे और ना ही अपने जेंडर का खुलासा किया है। यहां तक की उसके आवासिय पते के बारे में किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई है। 
 

37

इस मामले को लेकर पेरेंट का ये भी कहना था कि वो अपने बच्चे को प्रपोज करना चाहता है, लेकिन वो समाज से डर रहा है, कि लोग जानने के बाद उसका बहिष्कार कर सकते हैं। उसका कहना है कि वो किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चे को मानसिक तौर पर परेशान नहीं करना चाहता है।  

47

बताया जा रहा है कि इस शख्स ने अप्रैल के पहले हफ्ते में याचिका दायर की थी। ये याचिका मैनहेट्टन फेडरल कोर्ट में दायर की गई थी। इतना ही नहीं शख्स ने ये भी कहा कि पैरेंट्स और उनकी औलाद की शादी से जुड़े कानूनों को गैर कानूनी घोषित कर दिया जाना चाहिए।  
 

57

कोर्ट से की गई अपील में व्यक्ति ने शादी को लेकर अपने विचार भी रखे थे और कहा था कि शादी दो लोगों के बीच एक खास रिश्ता होता है और इसे इंटिमेसी और अध्यात्म की अभिव्यक्ति के तौर पर देखा जाना चाहिए। वहीं, अगर न्यूयॉर्क कानून पर एक नजर डालें तो वहां पर फैमिली के किसी भी मेंबर्स से शादी करने जैसे मामलों में 4 साल की सजा दी जा सकती है। 

67

बता दें कि इससे पहले साल 1992 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें डायरेक्टर वुडी एलन ने अपनी गोद ली हुई बेटी संग अफेयर को लेकर हामी भरी थी। उस समय वुडी की उम्र 56 तो उनकी सौतेली बेटी की उम्र 21 साल थी। वुडी के इस अफेयर के ऐलान के बाद काफी बवाल मच गया था। 

77

हालांकि, वुडी और उनकी सौतेली बेटी सून-यी प्रेवीन ने काफी आलोचना के बाद भी शादी करने का फैसला कर लिया था और दोनों आज भी साथ रह रहे हैं। हालांकि, इस मामले से न्यूयॉर्क का मामला एक दम अलग है, क्योंकि यहां तो वो अपनी ही बायोलॉजिकल औलाद से शादी करना चाहता है। 

Recommended Stories