इस तस्वीर को ट्विटर पर गल्फ न्यूज के ओपिनियन एडीटर सादिक भट ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, "ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग मरीजों को आराम देने की कोशिश कर रहीं नर्सें। दो डिस्पोजेबल ग्लव्स, जिनमें गर्म पानी भरा है। फ्रंटलाइव वॉरियर्स को सलाम।