Tourism Special : विदेश से बेहतर घूम लें देश की ये 5 ट्रेवल डेस्टिनेशन , बच जाएंगे लाखों और आएगा वैसा ही मजा

ट्रेंडिंग डेस्क. घूमने फिरने के शौकीन और नई जगहों को एक्सप्लोर करने वाले लोग अक्सर विदेश जाकर घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि भारत में ही ऐसी 5 ट्रेवल डेस्टिनेशन है जो हूबहू विदेशी जगहों जैसी दिखती हैं। यहां जाकर आप वैसा ही फील ले सकते हैं और आपके लाखों रुपए भी बच जाएंगे।
बता दें कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day) मनाया जाता है, इसी के तहत हम आपके लिए लाए हैं 'टूरिज्म स्पेशल' (Tourism Special) सीरीज, जिसमें आप जानेंगे देश की शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशंस के बारे में। देखें 5 स्लाइड्स...
Piyush Singh Rajput | Published : Jan 17, 2023 12:41 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 07:00 PM IST
15
Tourism Special : विदेश से बेहतर घूम लें देश की ये 5 ट्रेवल डेस्टिनेशन , बच जाएंगे लाखों और आएगा वैसा ही मजा
भारत का स्विट्जरलैंड है औली
आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि वे जीवन में एक न एक बार स्विट्जरलैंड जरूर जाना चाहेंगे। यकीनन स्विट्जरलैंड का आल्पस किसी स्वर्ग से कम नहीं पर वैसा ही मजा भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले औली में ले सकते हैं। उत्तराखंड स्थित औली की बर्फीली वादियां स्विटजरलैंड के आल्प्स की तरह ही दिखाई देती हैं। यहां मौजूद शानदार रिसॉर्ट्स में रहकर आप जन्नत का मजा ले सकते हैं।
25

कॉफी फार्मिंग देखने के साथ-साथ शानदार वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ब्राजील जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कर्नाटक का कूर्ग डेस्टिनेशन (Coorg) भी विदेश से कम नहीं है। अपनी कॉफी फार्मिंग और खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर कूर्ग एक फेमस हनीमून डेस्टिनेशन भी है।
 

35

अगर आप जोरदार पार्टियों के शौकीन हैं तो आपको लास वेगस जाने की जरूरत नहीं है। गोवा के बागा बीच (Baga Beach) पर आप वेगस जैसी डीजे पार्टियों का मजा ले सकते हैं। बागा बीच के अलावा यहां वैगेटर, कैंडोलिम बीच पर भी आप बीच साइड पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

45

रेगिस्तान में ऊंट की सवारी से लेकर वहां के अनोखे अनुभव लेने के लिए जरूरी नहीं कि आप सहारा रेगिस्तान ही जाएं। इसके लिए आप भारत के थार रेगिस्तान (Thar Desert) में ऊंटों की सवारी का रोमांच उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स और सनसेट का भी आप आनंद ले सकते हैं।

55

किसी आइलैंड पर प्रकृति के बीच समय बिताना चाहते हैं तो जरूर नहीं कि आप विदेश ही जाएं। आप भारत के लक्षद्वीप (LakshDweep) आइलैंड जा सकते हैं, जो किसी विदेशी आइलैंड से कम नहीं है। यहां कांच की तरह साफ और नीले समुद्र की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। यहां भी आप कई एक्टिविटीज जैसे स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्पोर्ट्स आदि का मजा ले सकते हैं। लक्षद्वीप आइलैंड हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी काफी लोकप्रिय है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos