बेशर्मी की हदें पार, नीचे खड़े थे VIP ऊपर होटल की खिड़की पर चल रहा था खुलेआम सेक्स

Published : Jan 16, 2023, 02:54 PM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 02:59 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. लंदन के जानेमाने होटल व मीटिंग स्पॉट चिलटर्न फायरहाउस से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल होटल रूम की खिड़की पर बेशर्मी के साथ खुलेआम सेक्स करता नजर आया, जबकि इसी होटल के नीचे वीआईपी वे सिलेब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ था। लगभग 45 मिनट तक इस कपल की बेशर्मी को वहां खड़े सिलेब्रिटी हैरानी भरी निगाहों से देखते रहे।

PREV
15
बेशर्मी की हदें पार, नीचे खड़े थे VIP ऊपर होटल की खिड़की पर चल रहा था खुलेआम सेक्स

बता दें कि इस अजीबोगरीब हरकत पर लोगों की तब नजर पड़ी जब कुछ सिलेब्रिटीज चिलटर्न फायरहाउस (Chiltern Firehouse London) के पिछले गेट पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। यहां उनकी तस्वीरें खींचने के लिए कुछ फोटोग्राफर भी मौजूद थे।

25

तभी कुछ फोटोग्राफर्स ने ऊपर की खिड़की की ओर इशारा किया, जहां एक कपल बेफिक्र होकर सेक्स करता नजर आया। कपल के रूम की लाइट इतनी तेज थी कि सबकुछ साफ नजर आ रहा था।

35

लोग इस बात से हैरान थे कि इस कपल को पता था कि लोग उन्हें देख रहे हैं, फिर भी वे वहां से 45 मिनट तक नहीं हटे।

45

इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। बता दें कि इस दौरान विदेशी सिंगर डुआ लीपा समेत कई वीआईपी गेस्ट पार्टी से बाहर आ रहे थे।

55

बता दें कि पिछले दिनों प्रिंस हैरी ने भी अपनी वर्जिनिटी के बारे में अपनी ऑटो बायोग्राफी में खुलासा किया था, जिसने 'आउटडोर सेक्स' के विषय को लेकर डिबेट छेड़ दी। वहीं अब पब्लिक में सेक्स करने का ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें : यहां डॉग टॉमी बना दूल्हा और जैली बनी दुल्हन, फेरे, जयमाला से लेकर रिसेप्शन तक सबकुछ हुआ

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories