लड़के के पिता ने Apple से भी शिकायत की, जिसके बाद उन्हें 287 डॉलर वापस दे दिया गया। हालांकि रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि बच्चे ने किस तरह से ऑथेंटिकेशन को बायपास किया। एक न्यूज रिपोर्ट में ऐप्पल ने इस केस का नाम लिए बगैर बताया कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आक्स टू बाय फीचर डिफॉल्ट ऑन रहता है।