ट्रेंडिंग डेस्क : कहते हैं कुत्तों की नाक इतनी तेज होती है कि वह कई किलोमीटर दूर तक की स्मेल का पता लगा सकते हैं। इसलिए उन्हें पुलिस विभाग में भी शामिल किया जाता है, ताकि वह सस्पेक्ट्स या अन्य किसी चीजों का पता लगाने में पुलिस की मदद कर सकें। कुछ ऐसा ही हुआ यूएस के टेनेसी (Tennessee, USA) में जहां पर मई 2021 से लापता एक 6 साल की बच्ची का पता लगाने के लिए एक डॉगी ने मदद की। ब्लड हाउंड ब्रीड (bloodhound Dog) का यह डॉग फ्रेड एक हीरो की तरह बैरिकेडेड आउटबिल्डिंग तक पहुंचा, जहां उस लड़की को उसके पिता ने किडनैप करके लगभग 1 महीने से रखा हुआ था।आइए आपको बताते हैं कि किस तरह फ्रेड ने उस बच्ची का पता लगाने के लिए पुलिस की मदद की...