1.5Cr. का कर्ज चुकाने कपल बेच रहा था ऑनलाइन किडनी, एक छोटी से गलती और लालच में गंवा बैठा 40 लाख

हैदराबाद. एक कपल ने अपना कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का प्लान बनाया। ऑनलाइन गए। ग्राहक खोजे। लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि किडनी बेचने के चक्कर में 40 लाख रुपए का चूना लग गया। पुलिस के मुताबिक, कथित रूप से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले यूके में बैठे हैं। जानें कैसे हुई 40 लाख रु की धोखेबाजी...?
  

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2021 5:04 AM IST / Updated: Jul 16 2021, 11:41 AM IST
16
1.5Cr. का कर्ज चुकाने कपल बेच रहा था ऑनलाइन किडनी, एक छोटी से गलती और लालच में गंवा बैठा 40 लाख

धोखेबाजी के शिकार कपल का नाम एम वेंकटेश और लावण्या है। दोनों खराताबाद के रहने वाले हैं। उनकी एक स्टेशनरी की दुकान है। कटेडन में चार मंजिला इमारत बनाने के लिए उन्होंने हाल ही में कुछ जगहों से पैसे उधार लिए थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से धंधा चौपट हो गया और इनकम नहीं हुई। ऐसे में घर बनाने के लिए उधार लिया कर्ज 1.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।  

26

कर्ज चुकाने के लिए कपल ने इंटरनेट के जरिए अपनी किडनी बेचनी का फैसला किया। ऑनलाइन किडनी खरीदारों की तलाश की गई। साल 2021 के मार्च महीने में कपल को एक नंबर मिला, जिसपर मैसेज किया। 
 

36

आरोपी ने ब्रिटेन में एक हॉस्पिटल का कर्मचारी बनकर किडनी के बदल 5 करोड़ रुपए देने की पेशकश की।

46

फिर शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल - आरोपी ने कपल से कहा कि रजिस्ट्रेशन चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, करेंसी एक्सजेंच चार्ज, वीजा फीस और इश्योरेंस के लिए 26 लाख रुपए जमा कर दें। कपल को विभिन्न बैकों के अकाउंट नंबर भी दिए गए। 

56

कपल को और ज्यादा भरोसे में लेने के लिए आरोपी ने कुछ लोगों के साथ वेबपेज लिंक और एक फर्जी एस्क्रो अकाउंट भी दिखाया। इनपर आरबीआई का नकली लोगो लगा हुआ था। उसमें दिखाया गया था कि उन्होंने जो पैसे ट्रांसफर किए हैं उसकी पूरी डिटेल्स हैं। इससे कपल को और भी ज्यादा भरोसा हो गया। 

66

आरोपी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कपल को बेंगलुरु के एक लॉज में अपने एक सहयोगी से भी मिलवाया। पुलिस ने बताया, बेंगलुरु में कपल को एक अफ्रीकी नागरिक मिला था, जिसने एक सूटकेस दिखाया, जिसमें नोटों के आकार के काले कागज थे। आरोपी ने कुछ केमिकल का इस्तेमाल करके कुछ काले नोटों को मिटा दिया, उन्हें 2,000 रुपए के नोटों में बदल दिया। साथ ही उसने वादा किया कि वह उस केमिकल की आपूर्ति करेगा, जो सारे काले नोटों को 2000 रुपए के नोटों में बदल सकता है। आरोपी ने कपल से 14 लाख रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन जब केमिकल ने काम नहीं किया तो पुलिस को खबर किया और 40 लाख ठगे जाने का खुलासा हुआ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos