आरोपी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कपल को बेंगलुरु के एक लॉज में अपने एक सहयोगी से भी मिलवाया। पुलिस ने बताया, बेंगलुरु में कपल को एक अफ्रीकी नागरिक मिला था, जिसने एक सूटकेस दिखाया, जिसमें नोटों के आकार के काले कागज थे। आरोपी ने कुछ केमिकल का इस्तेमाल करके कुछ काले नोटों को मिटा दिया, उन्हें 2,000 रुपए के नोटों में बदल दिया। साथ ही उसने वादा किया कि वह उस केमिकल की आपूर्ति करेगा, जो सारे काले नोटों को 2000 रुपए के नोटों में बदल सकता है। आरोपी ने कपल से 14 लाख रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन जब केमिकल ने काम नहीं किया तो पुलिस को खबर किया और 40 लाख ठगे जाने का खुलासा हुआ।