जब प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर मां ने जेब खर्च के लिए दिए थे पैसे, मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग दिखाती 10 PHOTO

Published : Dec 30, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 10:49 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार अलसुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया। पीएम मोदी के लिए उनकी मां का जाना एक सबसे बड़ी क्षति है। पीएम हर खुशी के मौके पर अपनी मां से मिलने जरूर जाते थे। जीत हो या जन्मदिन उनकी मां हमेशा उन्हें अशीर्वाद देने के साथ कुछ न कुछ सलाह जरूर देती थीं। एक बार पीएम मोदी को उनकी मां ने जन्मदिन पर खर्चे के लिए 5 हजार रु भी दिए थे। वहीं पीएम भी अपना स्नेह जताने में कोई कमी नहीं रखते थे, वे जब भी घर जाते तो मां के पैर धोकर उन्हें प्रणाम करते। आज हम आपको दिखा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपनी मां के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें जो मां-बेटे की बॉन्डिंग को दर्शाती हैं।

PREV
110
जब प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर मां ने जेब खर्च के लिए दिए थे पैसे, मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग दिखाती 10 PHOTO

मां का जन्मदिन हो या अपना, मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने जरूर जाते थे। पीएम की मां उन्हें हर बार कोई न कोई सलाह जरूर देती थीं, जिसपर मोदी अमल किया करते थे।

210

मोदी कई बार अपनी मां के पैर धोकर उन्हें प्रणाम करते भी नजर आए। मां के जन्मदिन पर वे अक्सर इसी तरह उनका आशीर्वाद लेते थे।

310

सोशल मीडिया पर मोदी और उनकी मां की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जो दोनों की बॉन्डिंग दर्शाती हैं। ये तस्वीरें देखकर दुनिया की हर मां को उनपर गर्व होगा।

410

जब पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी मां ने उन्हें जेब खर्च के लिए पैसे दिए। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

510

मां के निधन के बाद पीएम ने कहा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

610

अपनी मां के निधन पर पीएम ने शोक प्रकट करते हुए लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

710

बता दें की पीएम मोदी की मां हीराबेन (हीराबा) को पिछले दिनों सांस में तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार अलसुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया।

810

पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी से हुआ था।

910

हीराबेन और दामोदरदास मोदी की 6 संतानें थे, जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास चाय बेचा करते थे।

1010

मां के साथ भोजन का आनंद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये तस्वीर पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन की है, जब वे अपनी मां से मिलने पहुंचे थे।

Recommended Stories