PM Modi ने UNGA में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, जानें दुनिया को किन बातों पर दी सीख

न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आखिरी बार 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। कम से कम 109 राष्ट्राध्यक्ष न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा, संयुक्त राष्ट्र को स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखना है तो उसे अपनी इफेक्टिवनेस को सुधारना होगा, रिलायबिलिटी को बढ़ाया होगा। UN पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। UNGA में पीएम मोदी की बड़ी बातें...    

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 1:41 PM IST / Updated: Sep 25 2021, 07:24 PM IST
19
PM Modi ने UNGA में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, जानें दुनिया को किन बातों पर दी सीख

PM Modi ने  UNGA में कोविड-19 महामारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, पिछले 1.5 सालों में पूरी दुनिया 100 सालों में सबसे खराब महामारी का सामना कर रही है। मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस घातक महामारी में अपनी जान गंवाई है। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। 

29

"ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो।"

39

"हमारे समुद्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं। इन्हें हमें एक्सपैंशन और एक्सक्लूजन की दौड़ से बचाकर रखना होगा।"

49

"विकास सर्व-समावेशी, सार्वभौमिक और सभी का पोषण करने वाला होना चाहिए। जब भारत में सुधार होता है तो दुनिया बदल जाती है।"

59

"हमारे समुद्र भी हमारी साझी विरासत है इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि ओसियन रिसोर्सेज को हम यूज करें अब्यूज नहीं" 

69

"ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है"

79

"मैं आज दुनिया भर के वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स को भी आमंत्रित करता हूं कि आइए और भारत में वैक्सीन बनाइए"

89

"ये सुनिश्चित किया जाना बहुत ज़रूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो"

99

"Regressive Thinking के साथ, जो देश आतंकवाद का political tool के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है।"
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos