जब आप सो रहे थे, तब इन 10 Powerful photos को पूरी दुनिया ने देखा, जानें क्यों जल-भुन गए देश के दुश्मन

Published : Sep 25, 2021, 02:24 AM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 02:33 AM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी की जिन तस्वीरों का इंतजार सभी को था, उसे 24-25 सितंबर की रात पूरी दुनिया ने देखा। ऐसी तस्वीरें जो बताती हैं कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कैसे हैं। ऐसी तस्वीरें जो बताती हैं कि दुनिया के दो ताकतवर देशों के प्रमुख मिलते हैं तो नजारा कैसा होता है। ऐसी तस्वीरें जो बताती हैं कि मुलाकात में गर्मजोशी का क्या महत्व है। जी हां। जब शायद आप सो रहे थे तो दुनिया ने 10 ऐसी तस्वीरों को देखा, जो बताती हैं कि भारत को क्यों नया भारत कहा जाने लगा है। वो तस्वीरें जो बताती हैं कि अमेरिका में ओबामा के बाद ट्रम्प और फिर जो बाइडेन राष्ट्रपति बने। लेकिन पीएम मोदी का अंदाज वही रहा। वही गर्मजोशी से मुलाकात करने वाला। सामने वाले को खुद का मुरीद बना लेने वाला। आधी रात को पूरी दुनिया ने इन 10 तस्वीरों को देखा...   

PREV
110
जब आप सो रहे थे, तब इन 10 Powerful photos को पूरी दुनिया ने देखा, जानें क्यों जल-भुन गए देश के दुश्मन

तस्वीर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस की है। यहां पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात हुई। पीएम मोदी को देखते ही जो बाइडेन ने दोनों हाथ बढ़ाकर स्वागत किया।

210

मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया। पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन के हाथों पर दो बार थपकी दी।

310

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात की चर्चा जोरों पर रही। दोनों ने गर्मजोशी से मुलाकात की।

410

जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। फिर उन्हें वहां रखी व्हाइट कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। 

510

पीएम मोदी और जो बाइ़डेन के बीच बातचीत के दौरान कई मौके ऐसे आए, जब दोनों देशों के प्रमुखों ने ठहाके भी लगाए। 

610

पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान महात्मा गांधी का भी जिक्र हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए।  

710

व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में क्वाड लीडर्स की समिट शुरू हुई। इसमें ओपनिंग स्पीच में पीएम मोदी ने कहा, हमारे चार राष्ट्र भारत-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए 2004 की सुनामी के बाद पहली बार मिले हैं। 

810

Quad summit में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। समिट में पीएम मोदी ने कहा-  क्वाड वैक्सीन पहल से इंडो-पैसिफिक देशों को मदद मिलेगी।

 

910

Quad summit से ठीक पहले की तस्वीर। यहां जापान के पीएम योशीहिदे सुगा ने जापानी खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध हटाने के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद दिया। 

1010

Quad summit खत्म होने के बाद की तस्वीर। समिट में भारत ने साफ शब्दों में कहा, क्वॉड एक फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की तरह काम करेगा।

यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें

जो बाइडेन लिखकर लाए थे नोट्स, उसी में देखकर बोल रहे थे, लेकिन मोदी ने उनकी आंखों में देखकर की पूरी बात

पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े

Body language: बाइडेन ने PM को देखते ही बढ़ा दिए दोनों हाथ, मोदी ने भी 2 बार बाइडेन के कंधे पर दी थपकी

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने क्यों किया मुंबई का जिक्र, बताई इसके पीछे की इंट्रेस्टिंग कहानी

महिलाओं ने ली छुट्टी- डॉक्टर भी पहुंचे...पीएम मोदी को देखने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर दिखा गजब का क्रेज

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories