- Home
- Viral
- Body language: बाइडेन ने PM को देखते ही बढ़ा दिए दोनों हाथ, मोदी ने भी 2 बार बाइडेन के कंधे पर दी थपकी
Body language: बाइडेन ने PM को देखते ही बढ़ा दिए दोनों हाथ, मोदी ने भी 2 बार बाइडेन के कंधे पर दी थपकी
- FB
- TW
- Linkdin
जब पहली बार आमने-सामने आए जो बाइडेन और मोदी
व्हाइट हाउस में मुलाकात से ठीक पहले जैसे ही पीएम मोदी और जो बाइडेन एक दूसरे के आमने सामने आए। तब पीएम मोदी को देखते ही जो बाइडेन ने दोनों हाथ बढ़ाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। फिर दोनों ने हाथ मिलाकर हंसते हुए एक दूसरे का अभिनंदन किया।
पीएम मोदी ने जो बाइडेन के कंधे पर दो बार दी थपकी
जो बाइडेन ने पीएम मोदी के दोनों कंधों पर हाथ रखकर मुलाकात की। पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन के कंधे पर दो बार थपकी देकर उनका स्वागत किया।
पूरी मुलाकात के दौरान हंसते रहे बाइडेन-मोदी
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात के दौरान कई ऐसे मौके आए जब दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस दौरान जो बाइडेन ने मुंबई का जिक्र किया। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था।
ये तस्वीर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस के अंदर की है। यहां बाइडेन ने कहा, 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था तब मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, व्हाइट हाउस आकर खुश हूं। अमेरिका में 40 लाख भारतीय रहते हैं। प्रेसिडेंट बाइडेन से 2014 और फिर 2016 में बातचीत का मौका मिला था। ये दशक टैलेंट का है। इसमें भारतीय अमेरिका की मदद कर रहे हैं।
मुलाकात में महात्मा गांधी का भी जिक्र हुआ
जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान महात्मा गांधी का भी जिक्र हुआ। पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी कहा करते थे कि हम इस प्लेनेट के ट्रस्टी हैं। हमें इसकी रक्षा कनरी होगी।
पीएम मोदी ने कहा, हम सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं। अब इस दशक में बाइडेन की लीडरशिप इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार महत्व रखता है। इस दशक में हम एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। अमेरिका के पास बहुत सी चीजें हैं, जिनकी भारत को जरूरत है और भारत के पास कई चीजें हैं जो अमेरिका के लिए उपयोगी हो सकती हैं।
यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े