- Home
- Viral
- पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने क्यों किया मुंबई का जिक्र, बताई इसके पीछे की इंट्रेस्टिंग कहानी
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने क्यों किया मुंबई का जिक्र, बताई इसके पीछे की इंट्रेस्टिंग कहानी
वॉशिंगटन. पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने अपने मुंबई विजिट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था। पीएम मोदी की 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से वॉशिंगटन से मुलाकात हुई। इसके अलावा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्वाड देशों के नेताओं की बैठक होगी। फिर मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। तस्वीरों में देखें, कैसे हंसते हुए मोदी और बाइडेन ने की मुलाकात हुई..
- FB
- TW
- Linkdin
जो बाइडेन के साथ अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे 2014 और 2016 में हमारी बातचीत याद है।
पीएम मोदी ने कहा, उस समय आपने भारत और यूएसए के बीच संबंधों के लिए अपना नजरिया शेयर किया था। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आप इसके लिए काम कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन और क्वाड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ की। उन्होंने कहा, आज हमारे पास इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने का मौका है। हम सकारात्मक कार्रवाई कर सकते हैं।
जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का जिक्र किया। उन्होंने कहा, वह भारत से थीं। उनकी मां जानी मानी वैज्ञानिक थीं। आज के समय में शांति, शहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है। हमारी साझेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ रही है।
पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। व्हाइट हाउस के बाहर कई भारतीय मूल के लोग मौजूद थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोदी जैसा पीएम ही देश को आगे ले जा सकता है।
'छुट्टी लेकर पीएम को देखने पहुंचे लोग'
व्हाइट हाउस के बाहर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि कम से कम आज के दिन पक्ष और विपक्ष को पॉजिटिव लेवल पर बात करनी चाहिए। एक अन्य महिला ने कहा कि वे छुट्टी लेकर पीएम मोदी से मिलने आई हैं।
महिलाओं ने गाया- छोड़ो कल की बातें
एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत के लिए जो किया है वह शानदार है। वहां मौजूद महिलाओं ने गाना गया, छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, मोदी जी लिखेंगे नए दौर की नई कहानी।
'मोदी जी, ग्रीन कार्ड के लिए प्लीज कुछ करें'
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैं पीएम मोदी को एक मैसेज देना चाहता हूं। फिर उन्होंने कहा, अमेरिका में बहुत से बच्चे 15-15 साल से रह रहे हैं। प्लीज उन्हें लिए ग्रीन कार्ड मिले जाए। इसके लिए पीएम मोदी को कुछ करना चाहिए।
यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े